SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक साबित हुआ। इस शो में WWE ने कुछ अच्छे मैच बुक किए और कई सैगमेंट्स भी चर्चा का विषय रहे। WWE ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) की सफलता के बाद की हाइप को बनाए रखा।इस एपिसोड में सैमी ज़ेन और जिमी उसो का सैगमेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। फैंस ने इसके अलावा रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक की स्टोरीलाइन पर बात की। साथ ही रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच होने वाले मैच पर प्रतिक्रिया दी। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंThe Ucey one@xJSTAINx22The bloodline story has so many damn layers. It’s crazy how good this all is. #SmackDownThe bloodline story has so many damn layers. It’s crazy how good this all is. #SmackDown(द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में काफी सारी लेयर्स हैं। यह चीज़ कितनी ज्यादा शानदार है।)Balor Club Guy@TheBalorClubGuyGood for SamiGetting some revenge on Jimmy Now get those tag titles at Mania!#SmackDownGood for SamiGetting some revenge on Jimmy Now get those tag titles at Mania!#SmackDown(सैमी ज़ेन के लिए जिमी उसो से बदला लेना अच्छी चीज़ रही। अब WrestleMania में सैमी ज़ेन को टैग टीम टाइटल्स उनसे लेने चाहिए।)ben ⁷ 🪞@NotBGeneusAll Sami tryna Jimmy is that Roman don’t care about them or their family, just his title reign and jimmy not tryna hear it but Jey, whose been dealing with Roman for much longer, is actually thinking about it #smackdownAll Sami tryna Jimmy is that Roman don’t care about them or their family, just his title reign and jimmy not tryna hear it but Jey, whose been dealing with Roman for much longer, is actually thinking about it #smackdown(सैमी ज़ेन, जिमी उसो को यह बताना चाहते हैं कि रोमन रेंस उनके या उनके परिवार के बारे में परवाह नहीं करते हैं, वो सिर्फ अपने टाइटल रन के बारे में सोचते हैं। जिमी इस बारे में सुनने की कोशिश नहीं कर रहे हैं लेकिन जे उसो, जिन्हें रोमन से दिक्कत थी, वो इस बारे में जरूर सोच रहे हैं।)Legendary@ImWhatUrNotJimmy is right. Sami did pull the trigger and start all this.#SmackDown1Jimmy is right. Sami did pull the trigger and start all this.#SmackDown(जिमी उसो सही हैं, सैमी ने पहले कदम उठाया और इन चीज़ों को शुरू किया।)Javier (Javy) Ruiz@RuizBirth_2Rey needs to SNAP at Dom soon … The disrespect is crazy #SmackDownRey needs to SNAP at Dom soon … The disrespect is crazy #SmackDown(रे मिस्टीरियो को जल्द ही डॉमिनिक पर हमला करने की जरूरत है। इस तरह की बेइज्जती खराब चीज़ है।)Rohan@Rohan5640That pop when Rey Mysterio finally hits Dominik will be CRAZY.#SmackDown11That pop when Rey Mysterio finally hits Dominik will be CRAZY.#SmackDownhttps://t.co/N24UvezBZ9(जब रे मिस्टीरियो आखिर डॉमिनिक पर हमला करेंगे, तो उन्हें जबरदस्त पॉप मिलेगा।)Alpha⚡@Alphafi1Smackdown showed that the bloodline story was never about Roman and his titles, they chose right for Sami, I wonder which side Jey will be on or he'll really be solo and be main event Jay soon #SmackDownSmackdown showed that the bloodline story was never about Roman and his titles, they chose right for Sami, I wonder which side Jey will be on or he'll really be solo and be main event Jay soon 👀 #SmackDown(SmackDown के एपिसोड से पता चला कि द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन कभी रोमन रेंस और उनके टाइटल्स के बारे में नहीं थी। WWE ने सैमी ज़ेन के लिए सही चीज़ चुनी। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जे उसो किस साइडरहेंगे। शायद वो अकेले काम करने वाले हैं और जल्द ही 'मेन इवेंट जे' बनेंगे।)Sam שִׁמְעוֹנָה@blustein_samI don’t know what they’re going for next week with Liv vs Rhea also. Fans are gonna rebel if they continue to have Liv lose unless a massive heel turn is coming. I suppose if Charlotte costs Rhea then a triple threat could happen but Rhea shouldn’t lose at all. Weird #SmackDownI don’t know what they’re going for next week with Liv vs Rhea also. Fans are gonna rebel if they continue to have Liv lose unless a massive heel turn is coming. I suppose if Charlotte costs Rhea then a triple threat could happen but Rhea shouldn’t lose at all. Weird #SmackDown(मुझे नहीं पता कि अगले हफ्ते WWE लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के साथ क्या करने वाला है। अगर वो किसी तरह लिव मॉर्गन को हारने के लिए बुक करते रहे, तो फैंस उनके खिलाफ हो जाएंगे। अगर हील टर्न हो रहा है, तो दिक्कत नहीं। मुझे लगता है कि शार्लेट फ्लेयर, रिया रिप्ली की हार का कारण बनेंगी और फिर हमें ट्रिपल थ्रेट देखने को मिल सकता है लेकिन रिया रिप्ली को बिल्कुल नहीं हारना चाहिए। यह अजीब चीज़ है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।