इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना का मैच सबसे ज्यादा अहम था क्योंकि उन्हें रॉयल रंबल से पहले जीत की दरकार थी। वहीं इस मैच में सीना ने जीत दर्ज की साथ ही स्टाइल्स को अपने इरादें भी साफ कर दिए। वहीं स्मैकडाउन में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और बेकी लिंच का अगले हफ्ते के लिए स्टील केज मैच का एलान कर दिया है। इस एपिसोड में उम्मीद थी कि वायट फैमिली टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अमेरिकन अल्फा ने फिर से अपने ताज को बचाया, लेकिन वायट फैमिली में अनबन देखने को मिली। पिछले कुछ हफ्तों से हार्पर और रैंडी के बीच मामल ठीक नहीं है , इस बार भी यहीं देखने को मिला। दूसरी ओर डीन एम्ब्रोज और मिज का फिउड देखने को मिला, हालांकि दोनों सुपरस्टार ने रॉयल रंबल मैच के लिए खुद की एंट्री का एलान कर दिया है। देखा जाए तो कुल मिलाकर स्मैकडाउन लाइव का ये एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं @WWE All great, but you did @JohnCena wins...once again. Cena is the "Roman Reigns" of #SDLive...#BelieveThat, :/. (जॉन सीना की जीत शानदार थी, सीना स्मैकडाउन के रोमन रेंस हैं) — Marcos (@mgaticaleyton) January 11, 2017 Just noticed #SDLive worldwide trending again yasss go blue team. ( पूरे वर्ल्ड में स्मैकडाउन का बोल-बाला है। ) — Caitlyn (@caitlynah12) January 11, 2017 Steel Cage match for the #SDLive Women's Championship next week!? Looking forward to it. — Kevin Lainez (@KevinL007) January 11, 2017 (अगले हफ्ते विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखना रोमांचक होगा।) Corbin loses clean to Cena? #SDLive you are better than this. That was RAW-esque booking. — Trey Rice (@T_A_Rice) January 11, 2017 (कॉर्बिन की हार से सीना का रास्ता साफ हो गया है।) @quintonhouston6@JohnCena@WWE@BRRiverCenter You're absolutely right. The most important victory will come in 19 days. #SDLive — Alessandro Etzi (@Etzi2891) January 11, 2017 (19 दिनों बाद एक बेहद जरुरी जीत सीना को हासिल हुई है।) The @HEELZiggler experiment has succeeded @WWE tested @WWEUniverse approved just listen to that crowd that's the sound of relief. #SDLive — FatherJoseph (@wwereject) January 11, 2017 (जिगलर को जो रोल दिया गया वो सही साबित हो रहा है, क्राउड को भी पसंद आया है। ) Good match. Dolph could be pretty decent as a heel with time. Kalisto is a very good professional wrestler #SDLive — Oracle of Wrestling (@kingmotivatorh) January 11, 2017 ( डॉल्फ और कलिस्टो का शानदार मैच हुआल कलिस्टो एक दमदार रैसलर है।) Yas! Love this rivalry between @BellaTwins and @NatbyNature! Two great woman that really know how to fight! Definitely enjoy this. #SDLive — Cady Heron. (@HannahsAsylum) January 11, 2017 (बेला और नटालिया की दुश्मनी देख कर मजा आया। दोनों जानते है कि किस तरह उन्हेें लड़ना है)