स्मैकडाउन का इस बार का एपिसोड उम्मीदों पर खरा उतरा। आज के शो में कई रोमांचक मैच देखने को मिले साथ ही रैसलमेनिया के लिए कई बड़े मैचों का एलान भी हुआ। जैसा की सभी को पता था कि जॉन सीना, निकी बैला और मरीस, मिज का मैच रैसलमेनिया में होगा। और हुआ भी ये ही। डेनियल ब्रायन ने ये बड़ी घोषणा करते हुए इस मैच का एलान किया। विमेंस डिवीजन में भी काफी कुछ हुआ। दो मैचों में जबरदस्त विमेंस के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली। इस एपिसोड का शानदार पल शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स का रहा। एजे स्टाइल्स ने बैकस्टेज में शेन की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके बाद डेनियल ने एजे को फायर कर दिया। बाद में शो के अंत में शेन मैकमैहन ने रैसलमेनिया के लिए एजे स्टाइल्स को चुनौती दे दी। इस एपिसोड के बाद ट्विटर पर भी लोगों की खास प्रतिक्रियाएं सामने आई।
(अब रैसलमेनिया में शेेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स का होगा खास मुकाबला।)
(स्मैकडाउन का आज का शो काफी शानदार रहा।)
(मैं ये ही चाहता हूं कि मिज और मरीस अच्छा मुकाबला कर सीना और निकी को हराए। )
(मेरे हिसाब से विमेंस टाइटल के लिए लैडर मैच होना चाहिए।)
( डेनियल ब्रायन आपको पता होना चाहिए की कोई भी एलेक्सा ब्लिस को नहीं हरा सकता है।)
( उम्मीद है कि शेन और एजे का मैच अच्छा रहेगा। )
(मेरे हिसाब से निकी और सीना सबसे अच्छे विलेन बनकर उभरेंगे।)
(स्मैकडाउन का शो सबसे अच्छा होता है।)