कल हुई धमाकेदार रॉ के बाद आज सभी का ध्यान स्मैकडाउन लाइव पर था क्योंकि आज एजे स्टाइल्स और जेम्स एल्सवर्थ के बीच WWE चैेंपियनशिप के लिए मैच होने वाले था। डीन एम्ब्रोज की मदद से पिछले हफ्ते एल्सवर्थ को जीत हासिल हुई। पिछले हफ्ते डीन मैच के रैफरी बने थे। लेकिन इस हफ्ते डीन रिंग अनाउंसर और बैल बजाने वाले की भूमिका में नजर आए। एजे स्टाइल्स और जेम्स के बीच हुए मैच में डीन ने कई बार रिंग के बाहर से खलल डालने की कोशिश की। जेम्स एल्सवर्थ ने मैच के दौरान बड़ा संघर्ष किया। मैच के दौरान एजे ने रोप के पास ले जाकर एल्सवर्थ को मारने शुरु कर दिया। रैफरी के मना करने पर भी एजे नहीं रुके और मैच डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए जेम्स एल्सवर्थ ने जीता। लगातार दूसरे हफ्ते WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराने वाले जेम्स एल्सवर्थ लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गए। जेम्स द्वारा एजे पर लगाई किक की तुलना लोग स्वीट चिन म्यूजिक से करने लगे। #ChinThatGotTheWin! #SDLive — WWE Murphy (@WWE_Murphy) October 19, 2016 JAMES ELLSWORTH HAS MORE WINS OVER AJ STYLES THAN JOHN CENA#SDLive — IWNerd.com (@InnerN3rd) October 19, 2016 (जेम्स एल्सवर्थ ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ जॉन सीना से ज्यादा मैच जीते हैं) Victories in 2016: The Undertaker: 1 The Rock: 1 James Ellsworth: 2 — Stark. (@Starklordx) October 19, 2016 Ellsworth has more charisma than half of the main roster ?. — ?? (@WWEColt) October 19, 2016 (जेम्स एल्सवर्थ में आधे मेन रोस्टर से ज्यादा चमक-दमक है) #ellsworthvsstyles is a wrestlemania caliber match! #SmackDownLive #wwe also this PIP during commercials is a #GameChanger pic.twitter.com/gb6LQg98St — TheMaskedAudiophile (@themattweinberg) October 12, 2016 (जेम्स एल्वर्थ और एजे स्टाइल्स का मैच रैसलमेनिया के लेवल का मैच है) James wins or I riot #wwe #SmackdownLive #JamesEllsworth #AjStyles #EllsworthVsStyles #JamesVsAj… https://t.co/3C6S0ytxdg — B.A. Held (@BobAlHeld) October 19, 2016 Are we about to see the match of the year? #EllsworthVsStyles #SDLive — Waylon Simpson (@KayfabeKent) October 19, 2016 (क्या हमें साल का सबसे बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाला है) 2 wins 2 weeks in a row over the champ. Shenanigans aside I can't believe this is happening. #SDLive #TheChinThatGotTheWin — Bologna Boy Baybeeee (@keithanls) October 19, 2016 (2 हफ्ते में चैंपियन पर 2 जीत, इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा) I would never be anywhere without the #WWEUniverse Thank you all for the love and support, without you there's no @WWE title match for me — James Ellsworth (@realellsworth) October 19, 2016 (WWE यूनिवर्स के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच सकता था। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया) @BeckyLynchWWE has her official @WWE #jamesellsworth shirt, gets yours NOW on https://t.co/uS58dYb8JG thank you all for the support pic.twitter.com/waiVG6Bzgf — James Ellsworth (@realellsworth) October 19, 2016 (बैकी लिंच को अपनी ऑफिशियल जेम्स एल्वर्थ की टी-शर्ट मिल गई है) SWEET CHIN MUSIC! @realellsworth #SDLive #WWEWorldChampionship pic.twitter.com/xDEblnvqO7 — Italo Santana (@BulletClubItal) October 19, 2016 I cant hate carmella but I can't hate nikki either I just want this feud to end already ? #SDLive — ♡Rose♡ (@RoseNavarro) October 19, 2016 (मैं कार्मैला और निकी बैला दोनों को नफरत नहीं करती। बस चाहती हूं ये फाइट जल्दी खत्म हो जाए) Wow, David Otunga is not getting any better at this commentary thing. #SDLive — Sondra Ruth (@SondraRuthRW) October 19, 2016 (डेविड ओटुंगा कमेंट्री पर लगातार खराब प्रदर्शन करते जा रहे हैं)