रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का एपिसोड दमदार रहा, बेशक मैच थोड़े कम रहे लेकिन जबरदस्त रोमांच फैंस को देखने को मिला। एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन की दुश्मनी फिर से देखने को मिली इस बार भी स्टाइल्स पार्किंग में शेन का इंतजार कर रहे थे लेकिन शेन रिंग में थे। पिछले हफ्ते स्टाइल्स ने शेन पर हमाला किया लेकिन इस बार शेन ने स्टाइल्स को जमकर मारा। इससे पहले शो में स्टाइल्स ने रैसलमेनिया के लिए शेन का चैलेंज स्वीकार किया था। इतना ही नहीं रैसलमेनिया के पहले स्मैकडाउन को अपने नए टैग टीम चैंपियन मिल गए। द उसोज़ ने आखिरी कार अमेरिकन अल्फा को मात देकर टैग टीम टाइटल जीत लिया। लंबे वक्त से इन दोनों की दुश्मनी चलती आ रही थी। देखना होगा कि क्या ग्रैंड स्टेज से पहले बचे एक एपिसोड में इसका रीमैच होता है या फिर रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियन को शामिल किया जाता है। वहीं कुछ बिल्ड अप भी देखने को मिले, इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन का सामना बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुआ जिसको रैंडी ने डीन एम्ब्रोज की दखल से जीत लिया। जिसके बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन ने एलान कर दिया कि उनका मैच रैसलमेनिया में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ होगा। लेकिन स्मैकडाउन में सबसे ज्यादा रोमांचकर पल स्टाइल्स और शेन मैकमैहन का रहा।
(एल्बो ड्रॉप शानदार था)
(शेन के पंच ने काफी कुछ याद दिला दिया। जैसे रॉक एंड सॉक। )
(मैं एक अच्छा शो देख नहीं पाया )
( एजे स्टाइल्स को टेबल पर जबरदस्त एल्बो मारके शेन ने उन्हें सावधान कर दिया है )
( रॉ और स्मैकडाउन में ये फर्क है कि रॉ हमेशा एक जैसी होती है जबकि स्मैकडाउन में नया मजा देखने को मिलता है।)
( स्मैकडाउन लाइव हमेशा से ही रॉ से बेहतर होती है। )
( आखिरकार द उसोज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। )