इस बार स्मैकडाउन में काफी कुछ चौंकाने वाला देखने को मिला। 10 मैन बैटल रॉयल का मैच भी हुआ, विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला खेला गया जबकि नटालिया और निकी दुश्मनी देखी गई। दरअसल, 10 मैन बैटल रॉयल का रिजल्ट तो नहीं निकला लेकिन सभी सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया। इस मैच का नतीजा अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में बताया जाएगा। साथ ही अपनी चोट के कराण विमेंस चैंपियन नेओमी को अपनी बेल्ट वापसी करनी पड़ी, जिसको लेते हुए जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन को काफी दुख हो रहा था। वहीं इन सबको देखते हुए रीमैच किया जिसमें ब्लिस ने लिंच को मात देकर विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। जबकि निकी और नटालिया के मैच में निकी को हार का सामना करना पड़ा। देखा जाए तो स्मैकडाउन ने एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज किया। WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं-
( सही में ल्यूक हार्पर जीत गए थे बैटल रॉयल)Really???? It was clear as day that @LukeHarperWWE won that #BattleRoyal#SDLive#LukeHarper
— Joe (@DJ_Leader) February 22, 2017
(बड़ी खुशी हुई की ब्लिस ने खिताब फिर से जीता)
So glad that my girl @AlexaBliss_WWE is the champ again! #talkingsmack#SDLive — L (@alexablitz) February 22, 2017
(रैसलमेनिया में नेओमी और एलेक्सा ब्लिस का मैच विमेंस चैंपियनशिप के लिए हो सकता है।)Also on the last #SDLive before #Wrestlemania Naomi will challenge Alexa Bliss for the Womens Championship
— Brad Ward (@BradWardFight) February 22, 2017
(बैटल रॉयल शानदार थी।)
Battal royall osumm #SDLive — Varshini Chowdary? (@Varshinigaru) February 22, 2017
(हार्पर जीत गए थे, लेकिन सबने ऐसा दिखाया जैसे उन्हें पता ही नहीं चला।)Luke Harper Won that match clearly not even close to being a draw ,but they all act like they can't tell who won. #Stupididiots#SDLive
— Matthew Gann (@matthewgann24) February 22, 2017
(स्मैकडाउन लाइव अच्छी थी)
SD Live Was So Good Tonight #SDLive#TalkingSmack — #GetWellSoonSeth (@LetsGoRolliins) February 22, 2017
(सीना नंबर 1 कंटेंडर बन सकते थे लेकिन मिज से उन्हें एलिमिनेट कर दिया।)Cena should be the #OneContender for @WWE Championship at @WrestleMania but The Miz Elimination him #BattleRoyal!! #SDLive!!!! #TalkingSmack
— John Cena Fan (@JohnCenaFan75) February 22, 2017
(डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स और ल्यूक हार्पर के मैच का एलान किया। )
Daniel Bryan announces AJ Styles vs. Luke Harper to determine the #1 contender for the #WWEChampionship next week! #TalkingSmack#SDLive — Bryce Gaskin (@BryceGaskin) February 22, 2017
(ब्लिस पहली विमेंस रैसलर है जिसने दो बार स्मैकडाउन का विमेंस चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। )Alexa Bliss, FIRST EVER 2 TIME SD Womens Champion. :3 @WWE#SDLive#TalkingSmack
— TheSurge (@GuruOfAllThings) February 22, 2017
(स्मैकडाउन का आगाज शानदार था। ) Published 22 Feb 2017, 10:07 IST
Great opening segment on #SDLive@BeckyLynchWWE vs @AlexaBliss_WWE for the #WomensTitle#LassKicker — Adam Lee (@AdamLeeDirty) February 22, 2017