इस बार स्मैकडाउन में काफी कुछ चौंकाने वाला देखने को मिला। 10 मैन बैटल रॉयल का मैच भी हुआ, विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला खेला गया जबकि नटालिया और निकी दुश्मनी देखी गई। दरअसल, 10 मैन बैटल रॉयल का रिजल्ट तो नहीं निकला लेकिन सभी सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया। इस मैच का नतीजा अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में बताया जाएगा। साथ ही अपनी चोट के कराण विमेंस चैंपियन नेओमी को अपनी बेल्ट वापसी करनी पड़ी, जिसको लेते हुए जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन को काफी दुख हो रहा था। वहीं इन सबको देखते हुए रीमैच किया जिसमें ब्लिस ने लिंच को मात देकर विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। जबकि निकी और नटालिया के मैच में निकी को हार का सामना करना पड़ा। देखा जाए तो स्मैकडाउन ने एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज किया। WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं-
( सही में ल्यूक हार्पर जीत गए थे बैटल रॉयल)
(बड़ी खुशी हुई की ब्लिस ने खिताब फिर से जीता)
(रैसलमेनिया में नेओमी और एलेक्सा ब्लिस का मैच विमेंस चैंपियनशिप के लिए हो सकता है।)
(बैटल रॉयल शानदार थी।)
(हार्पर जीत गए थे, लेकिन सबने ऐसा दिखाया जैसे उन्हें पता ही नहीं चला।)
(स्मैकडाउन लाइव अच्छी थी)
(सीना नंबर 1 कंटेंडर बन सकते थे लेकिन मिज से उन्हें एलिमिनेट कर दिया।)
(डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स और ल्यूक हार्पर के मैच का एलान किया। )
(ब्लिस पहली विमेंस रैसलर है जिसने दो बार स्मैकडाउन का विमेंस चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। )
(स्मैकडाउन का आगाज शानदार था। )