इस हफ्ते स्मैकडाउन का एक जबरदस्त शो देखने के मिला। ट्विस्ट और टर्न से भरपुर कुछ सुपरस्टार्स की वापसी हुई जबकि फास्टलेन के लिए नया मुकाबला बुक हुआ। विंस मैकमैहन ने फैंस को झटका देते हुए बड़ा बदलाव किया। वहीं कुछ फैंस इस एपिसोड से खुश थे तो कुछ नाराज। दरअसल , ये नाराजगी इसलिए हैं क्योंकि फेमस सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड पर नहीं दिखाया गया। चलिए नजर डालते हैं कि ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं दी-What a great Smackdown! I can't believe Kofi is out and Owens is in! #SDLive— Vladimir (@VladimirWWE96) February 27, 2019(स्मैकडाउन का रोमांचक शो, यकीन नहीं हो रहा है कि कोफी को बाहर किया गया और ओवेंस को मौका दिया। )I really hope this leads to Kofi winning the WWE Championship at Wrestlemania. #SDLive— Vladimir (@VladimirWWE96) February 27, 2019(आशा करते हैं कि कोफी के लिए रैसलमेनिया में चैंपियनशिप जीतने के लिए ये एक शुरुआत हो)That was honestly a really good #SDLive. Lots of twists and overall, every segment looked really great. Only things I didn't like was Asuka being left off again along with Joe, but other than that, very solid show. #WWE— EKO (@eko_wrestling) February 27, 2019(सही में ये एक शानदार एपिसोड था। काफी सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले। हर सैगमेंट का अपना रोमांच था।सिर्फ एक चीज़ पसंद नहीं आई कि असुका को फिर से नहीं दिखाया गया। हालांकि एक जबरदस्त शो था। )K.O. Is officially using the Stone Cold Stunner as his new finisher! Love it! #SDLive— rowdyJONNY (@RowdyJonnyPiper) February 27, 2019(केविन ओवेंस ने ऑफिशियली स्टोल कोल्ड का स्टनर अपने नए मूव की तरह इस्तेमाल किया। )Both #Raw and #SDLive were great this week. Things are really starting to pick up as we get closer to Wrestlemania.— Vladimir (@VladimirWWE96) February 27, 2019(रॉ और स्मैकडाउन का एक अच्छा शो इस हफ्ते देखने को मिला। जैसे जैसे रैसलमेनिया पास आ रहा है वैसे वैसे चीज़ें जबरदस्त हो रही है। )Great #SDLive episode that was🔥😉👌— AK (@heyIAmAykay) February 27, 2019(स्मैकडाउन का एक जबरदस्त एपिसोड था)Some really cool stuff happened tonight but it's honestly unacceptable to have 0 women's matches. #SDLive— suplex anxiety (@ErinKys) February 27, 2019(स्मैकडाउन में काफी कुछ अच्छा देखने को मिला लेकिन विमेंस का एक भी मैच नहीं। )So im reading Asuka wasnt on again tonight. What does the Smackdown women's champion need to do to actually get some damn respect?! #SDLive @WWERoadDogg @TripleH @VinceMcMahon— Michael Vizard (@Mvizard83) February 27, 2019(असुका को एक बार फिर से नहीं देखा गया, क्या विमेंस चैंपियन को इज्जत नहीं मिलनी चाहिए।)I’m kinda glad Vince took away Kofi’s match at Fastlane. Now he can take out Daniel Bryant too, have Kofi beat K.O. at fastlane, and then headline AND WIN at Wrestlemania #GodsPlan #SDLive— Problematic Papi (@CuzzinEric) February 27, 2019(अच्छा लगा कि कोफी को विंस ने फास्टलेन से बाहर किया। अब उन्हें डेनियल ब्रायन को भी हटा देना चाहिए और कोफी फास्टलेन में ओवेंस को हरा दें और रैसलमेनिया में जाए और जीत दर्ज करें।)Storyline excluded Kevin Owens looked great in his in-ring return #SDLive— Ryan Silapan (@RyanSilapan) February 27, 2019(काफी अच्छी स्टोरीलाइन में केविन ओवेंस आए और रिंग में काफी अच्छे लग रहे थे।)Well McMahon is doing his job very well. First Becky, now Kofi. It angers me but in a good way. "He's a heel....motherfucker! @PrichardShow #SDLive #KofiMania #WWE— General Mark (@MarkSummersShow) February 27, 2019(विंस मैकमैहन ने काफी अच्छा काम कर रहे हैं, पहले बैकी लिंच और अब कोफी। गुस्सा आ रहा है लेकिन ये जबरदस्त दिख रहा है।)The best thing about tonight was the shocking return of @MATTHARDYBRAND teaming with his Brother @JEFFHARDYBRAND I did not see that one coming welcome back #HardyBoyz I got one thing to say about that... WONDERFUL #SDLive— Roberto (@roberto738) February 27, 2019(सबसे अच्छा और चौंकने वाला ये रहा कि हॉर्डी बॉयज ने एक साथ फिर से वापसी की है। उन्हें देखकर काफी अच्छा लगा। )We had another #SDLive without an appearance by the Women's Champion. @WWEAsuka should be destroying & dominating the entire women's division every single week. #WeWantAsuka— Angela Dawn (@AngelaDawn623) February 27, 2019(एक बार फिर से स्मैकडाउन लाइव में विमेंस चैंपियन को नहीं देखा गया। असुका पूरे विमेंस डिवीजन पर कंट्रोल कर सकती हैं।)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं