WWE SmackDown, 3 जनवरी: ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ankit

एक बार फिर स्मैकाडाउन को काफी पंसद किया गया, सबसे ज्यादा इस एपिसोड में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच रॉयल रंबल के कॉन्ट्रैक्ट का फैंस ने मजा लिया, इस बीच स्टाइल्स और सीना के बीच गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली तो, बैरन कॉर्बिन ने अपनी एंट्री से सभी को चौंका दिया।

Ad

वहीं इस स्मैकडाउन में मिज और डीन एम्ब्रोज के बीच मेन इवेंट मैच हुआ, जिसमें मिज को डीन एम्ब्रोज ने हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इस मैच में कई बार लग रहा था कि मरिस की दखल को देखते हुए रेने यंग भी मैच में आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अकेले अपने दम पर डीन ने मैच को जीत।

वहीं डॉल्फ जिगलर हील के किरदार में दिखाई दिए, कॉर्बिन के खिलाफ मैच हारने के बाद डॉल्फ ने लोकर रुम में अपोलो क्रूज के साथ भिड़ गए। वहीं सबसे ज्यादा रोमांचक चीज इस एपिसोड में ये रही कि अपने शो को शानदार बनाने के लिए स्मैकाउन ने तीन बड़े मैचों का पहले ही ऐलान कर दिया है , ऐसे में अगले हफ्ते भी ऱॉ को पीछे छोड़ सकता है स्मैकडाउन।

WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं-

Congratulations to Dean Ambrose the NEW WWE Intercontinental Champion! Party at the Ambrose Asylum!!! #ICTitle#SDLive

— Curtis (@BigboyHollywood) January 4, 2017 (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के लिए डीन को बधाई)

(स्मैकडाउन ने पूरी तरह से रॉ को खत्म दिया है)

(डीन को बधाई, अपना ब्रैंड काफी अच्छा कर रहा है)

(मैं नहीं चाहता कि सीना चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स से जीते)

(बहुत-बहुत बधाई डीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के लिए)

(निकी के लिए नटालिया के सवाल काफी मुश्किल थे)

(इसलिए स्मैकडाउन हमेशा रॉ से अच्छी है, इसके सारे सैगमेंट मजेदार होते हैं)

(जॉन सीना का ये हील वाला किरदरा सबसे ज्यादा अच्छा है)

(जिगलर का हील देखने को मिला जब लोकर रुम में उन्होंने क्रूज को मारा, सही था बैकस्टेज सैगमेंट)

(जिगलर का हील वो भी कलिस्टो के खिलाफ 2017 की शानदार शुरुआत)

(डॉल्फ Vs बैरन, डीन Vs मिज, सीना Vs स्टाइल्स और बैकी Vs एलेक्सा स्मैकडाउन एक रोमांचक शो)

(शुरुआत के 15 मिनट मेें साफ हो गया कि आखिरी क्यों स्मैकडाइन रॉ से बेहतर है)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications