एक बार फिर स्मैकाडाउन को काफी पंसद किया गया, सबसे ज्यादा इस एपिसोड में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच रॉयल रंबल के कॉन्ट्रैक्ट का फैंस ने मजा लिया, इस बीच स्टाइल्स और सीना के बीच गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली तो, बैरन कॉर्बिन ने अपनी एंट्री से सभी को चौंका दिया। वहीं इस स्मैकडाउन में मिज और डीन एम्ब्रोज के बीच मेन इवेंट मैच हुआ, जिसमें मिज को डीन एम्ब्रोज ने हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इस मैच में कई बार लग रहा था कि मरिस की दखल को देखते हुए रेने यंग भी मैच में आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अकेले अपने दम पर डीन ने मैच को जीत। वहीं डॉल्फ जिगलर हील के किरदार में दिखाई दिए, कॉर्बिन के खिलाफ मैच हारने के बाद डॉल्फ ने लोकर रुम में अपोलो क्रूज के साथ भिड़ गए। वहीं सबसे ज्यादा रोमांचक चीज इस एपिसोड में ये रही कि अपने शो को शानदार बनाने के लिए स्मैकाउन ने तीन बड़े मैचों का पहले ही ऐलान कर दिया है , ऐसे में अगले हफ्ते भी ऱॉ को पीछे छोड़ सकता है स्मैकडाउन। WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं- Congratulations to Dean Ambrose the NEW WWE Intercontinental Champion! Party at the Ambrose Asylum!!! #ICTitle#SDLive — Curtis (@BigboyHollywood) January 4, 2017 (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के लिए डीन को बधाई) #SDLIVE had already DESTROYED #Raw for the rest of the yr! — ch0c0lat3.dr0p (@candiii_c0at3d) January 4, 2017 (स्मैकडाउन ने पूरी तरह से रॉ को खत्म दिया है) Congratulations to our very own, @AdaptedLunatic! Our brand is raising the roof this year! I can't believe my eyes @HeYesLocks! ????#SDLivehttps://t.co/7iiiPBgRev — Shane O Mac. (@ArrogantOMac) January 4, 2017 (डीन को बधाई, अपना ब्रैंड काफी अच्छा कर रहा है) Ehhh. I know it's coming but I really don't want Cena to win the title from AJ at the Rumble. I just find it so hard to get behind. #SDLive — Faulerro (@Faulerro) January 4, 2017 (मैं नहीं चाहता कि सीना चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स से जीते) He Woonnnn!!!! He won the #ICTitle!!! He's Championnn!!! ??#DeanAmbrose#SDLive — Sydney McIntosh (@Sydney_Mcintosh) January 4, 2017 (बहुत-बहुत बधाई डीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के लिए) #NikkiBella@BellaTwins heard enough and knock @NatbyNature out cold. #SDLive. — Derrick Richard (@Derrick_NYC) January 4, 2017 (निकी के लिए नटालिया के सवाल काफी मुश्किल थे) This is why #SDLive is so much better than #Raw. Compelling segments and entertaining action during the entire show! — Greyson Flax (@FreakinFlax) January 4, 2017 (इसलिए स्मैकडाउन हमेशा रॉ से अच्छी है, इसके सारे सैगमेंट मजेदार होते हैं) THIS IS THE CLOSEST WE WILL EVER GET TO A JOHN CENA HEEL TURN AND IT IS INCREDIBLE. #SDLIVE — PAIN DON'T HURT (@TheFrayMovement) January 4, 2017 (जॉन सीना का ये हील वाला किरदरा सबसे ज्यादा अच्छा है) Ziggy Baby in a backstage segment. Frustratedly tears apart locker room. Punches Apollo Crews a little. I like Heel Ziggs already. #SDLive — John Wilson (@ninjapolitician) January 4, 2017 (जिगलर का हील देखने को मिला जब लोकर रुम में उन्होंने क्रूज को मारा, सही था बैकस्टेज सैगमेंट) HUGE HEEL TURN! Dolph Ziggler turns on Kalisto. I love it!!!!! That's how you kick of 2017. @HEELZiggler#SDLive@WWE — Dalyxman (@Dalyxman_World) January 4, 2017 (जिगलर का हील वो भी कलिस्टो के खिलाफ 2017 की शानदार शुरुआत) Dolph vs Baron again, Dean vs Miz again, Cena vs AJ again & I bet that it'll be Becky vs Alexa again... yeah sure #SDLive is the A-show. ? — Montse Maslow ♡ (@BTR_McFlyLover) January 4, 2017 (डॉल्फ Vs बैरन, डीन Vs मिज, सीना Vs स्टाइल्स और बैकी Vs एलेक्सा स्मैकडाउन एक रोमांचक शो) See the #RAW ....#SDLive kicked of with a short impactful segment and within 15 minutes we'll see the first match. No need to drag things, — WWEGalaxxy (@WWEGalaxxy) January 4, 2017 (शुरुआत के 15 मिनट मेें साफ हो गया कि आखिरी क्यों स्मैकडाइन रॉ से बेहतर है)