फास्टलेन से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड था जिसमें बिल्ड अप के अलावा कुछ नहीं देखा गया। पहले WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने ब्लू ब्रांड का आगाज किया और कोफी किंग्सटन को लेकर एक वीडियो दिखाई, इसी बीच केविन ओेवेंस आ गए और उन्होंने ब्रायन की बेइज्जती की। यूएस चैंपियन आर ट्रूथ ने टाइटल के लिए चैलेंज किया जो एक फेटल 4 वे मैच बन गया। इस मैच में समोआ जो , रे मिस्टीरियो और एंड्राडे ने हिस्सा लिया। वहीं हार्डी बॉयज ने NXT के सुपरस्टार्स की मदद की जबकि शार्लेट और बैकी लिंच के अंतिम सैगमेंट को काफी पसंद किया और फास्टलेन से पहले बैकी लिंच ने अपने इरादें साफ कर दिए। चलिए नजर डालते हैं कि ट्विटर पर फैंस ने क्या बोला। Samoa Joe has captured his first singles title (U.S. Championship) and what an incredible Smackdown! #SDLive— Thisjustinwrestling (@TJWtweetss) March 6, 2019(समोआ जो ने WWE के मेन रोस्टर में पहला सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया। अब यूएस चैंपियन हैं समोआ जो। )#SDLive was awesome as always , Joe won his first main roster title and The Man showed why she will always stand supreme. I really enjoyed live tweeting SmackDown Live tonight and i want to more often along with #RAW and #NXT— Codex WrongKotz (@WrongKotz) March 6, 2019(स्मैकडाउन का एक और शानदार एपिसोड, समोआ जो ने मेन रोस्टर में टाइटल जीता, द मैन ने फिर साबित किया कि वो क्यों जबरदस्त हैं। )@MsCharlotteWWE tried to attack @BeckyLynchWWE during a “friendly discussion “ but Becky got the upper hand #WWEFastlane #SDLive— Tyler Elliott (@cool_elliott) March 6, 2019(शार्लेट ने बैकी लिंच पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन बैकी ने पलटवार करके अपना दम दिखाया। )Good to finally see Charlotte Flair and Becky Lynch closing out #SDLive for a change after all their recent dramas over on #RAW these past few weeks...— Navin Babu (@NavinRB) March 6, 2019(शार्लेट और बैकी लिंच को स्मैकडाउन के आखिरी सैगमेंट में देखकर अच्छा लगा। काफी समय से रॉ में इनता ड्रामा चल रहा था। )BECKY ENDING SMACKDOWN IS WHAT I LOVE TO SEE THE MAN ON TOP WHERE SHE DESERVES TO BE 😆 I JUST HOPE THIS DOESNT MEAN SHE WILL BE LOSING THOUGH AT FASTLANE 😣 #SDLive— Kimmy🍀 (@IStanWrestling) March 6, 2019(बैकी लिंच ने स्मैकडाउन में जिस तरह का अंत किया वो काफी शानदार था, उन्होंने साबित किया कि क्यों वो टॉप पर रहना डिजर्व करती हैं। उम्मीद है कि फास्टलेन में वो हारे नहीं। )#SDLive finally joe won some Gold and The Man came back to the Blue side the best side closed the show out 🔥🔥🔥— One, two, Rhea’s coming for you (@immortalRipley) March 6, 2019(स्मैकडाउन में आखिरीकार समोआ जो ने गोल्ड जीत लिया। द मैन बैकी लिंच ने ब्लू ब्रांड में वापसी की और शो का अंत शानदार था)#SDLive The Entire Show is Was Awesome.— Elan Pitts. (@elanpitts2) March 6, 2019(स्मैकडाउन लाइव का शो काफी जबरदस्त था)MUSTAFA ALI IS BACK! #SDLive— Syed (@LifeofSM21) March 6, 2019(मुस्तफा अली ने वापसी की है)Congrats to @SamoaJoe on winning the US Title on #SDLive— #AndTheNewNXTCiampion (@dbroncos78087) March 6, 2019(समोआ जो को यूएस टाइटल जीतने पर बधाई)Mandy squashed Naomi in like 2 minutes #SDLive— Brad Ward (@BradWardFight) March 6, 2019(मैंडी रोज ने नेओमी को सिर्फ 2 मिनट में हरा दिया। )