SmackDown के धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ankit
Enter caption

फास्टलेन से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड था जिसमें बिल्ड अप के अलावा कुछ नहीं देखा गया। पहले WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने ब्लू ब्रांड का आगाज किया और कोफी किंग्सटन को लेकर एक वीडियो दिखाई, इसी बीच केविन ओेवेंस आ गए और उन्होंने ब्रायन की बेइज्जती की।

यूएस चैंपियन आर ट्रूथ ने टाइटल के लिए चैलेंज किया जो एक फेटल 4 वे मैच बन गया। इस मैच में समोआ जो , रे मिस्टीरियो और एंड्राडे ने हिस्सा लिया। वहीं हार्डी बॉयज ने NXT के सुपरस्टार्स की मदद की जबकि शार्लेट और बैकी लिंच के अंतिम सैगमेंट को काफी पसंद किया और फास्टलेन से पहले बैकी लिंच ने अपने इरादें साफ कर दिए। चलिए नजर डालते हैं कि ट्विटर पर फैंस ने क्या बोला।

(समोआ जो ने WWE के मेन रोस्टर में पहला सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया। अब यूएस चैंपियन हैं समोआ जो। )

(स्मैकडाउन का एक और शानदार एपिसोड, समोआ जो ने मेन रोस्टर में टाइटल जीता, द मैन ने फिर साबित किया कि वो क्यों जबरदस्त हैं। )

(शार्लेट ने बैकी लिंच पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन बैकी ने पलटवार करके अपना दम दिखाया। )

(शार्लेट और बैकी लिंच को स्मैकडाउन के आखिरी सैगमेंट में देखकर अच्छा लगा। काफी समय से रॉ में इनता ड्रामा चल रहा था। )

(बैकी लिंच ने स्मैकडाउन में जिस तरह का अंत किया वो काफी शानदार था, उन्होंने साबित किया कि क्यों वो टॉप पर रहना डिजर्व करती हैं। उम्मीद है कि फास्टलेन में वो हारे नहीं। )

(स्मैकडाउन में आखिरीकार समोआ जो ने गोल्ड जीत लिया। द मैन बैकी लिंच ने ब्लू ब्रांड में वापसी की और शो का अंत शानदार था)

(स्मैकडाउन लाइव का शो काफी जबरदस्त था)

(मुस्तफा अली ने वापसी की है)

(समोआ जो को यूएस टाइटल जीतने पर बधाई)

(मैंडी रोज ने नेओमी को सिर्फ 2 मिनट में हरा दिया। )

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now