स्मैकडाउन का ये एपिसोड काफी शानदार हुआ। कई सारे मैच के साथ साथ कुछ बिल्ड अप भी देखने को मिले। बैकी लिंच, शार्लेट और कार्मेला का मेन इवेंट हुआ जिसको फैंस द्वारा काफी पसंद किया। जबकि द उसोज और द बार का एक जबरदस्त मैच हुआ। द मिज और शेन मैकमैहन का सैगमेंट अच्छा रहा , लेकिन जिसको सबसे ज्यादा स्मैकडाउन में पसंद किया वो थे WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन। ब्रायन ने ओपनिंग सैगमेंट से लेकर अंत तक ब्लू ब्रांड को बांधे रखा। ब्रायन और स्टाइल्स की थोड़ी से झड़प भी देखने को मिली। कुछ सुपरस्टार्स मे एलान किया कि वो रॉयल रंबल का हिस्सा बनने वाले हैं जबकि पीपीवी के लिए कुछ मैच का एलान भी हुआ। मैंडी रोज ने एक खास दस्तक देकर एक बड़े मैच की काया पलट दी। खैर, कुल मिलाकर देखा जाए तो स्मैकडाउन का शो काफी धमाकेदार था लेकिन बैकी लिंच की ट्रिपल थ्रेट मैच में मिली जीत को काफी पसंद किया गया। चलिए एक नजर डालते हैं कि लिंच की जीत के बाद फैंस ने ट्विटर पर क्या बोला। Becky Lynch better still be in the #RoyalRumble AND WIN IT 😠 #SDLive— Tupac_Senpai🇳🇬 (@IKTooMuch) January 9, 2019(बैकी लिंच को रॉयल रंबल में होना चाहिए था और जीतना चाहिए था)That Daniel Bryan segment tonight was remarkable 👏👏👏 #SDLive— ♡✰JODYE SINS♡✰ (@jodyesins) January 9, 2019(ब्रायन का सैगमेंट काफी जबरदस्त था)THE MAN is ready for Asuka 🙌#TheMan #SDLive #RoyalRumble https://t.co/TNzdpt2mn8— Dani V. Benitez (@DanielaVCB) January 9, 2019(द मैन अब असुका के लिए तैयार है)Fantastic match by the ladies. Killed it once again #SDLive— Eden Rose (@LeafsNation619) January 9, 2019(एक बार फिर विमेंस ने शानदार मैच दिया)First time ever I'm not happy Becky won.. #SDLive— Ahmed Imran (@ahmedimran110) January 9, 2019(पहली बार बैकी लिंच के जीतने पर मुझे खुशी नहीं हुई)I must say Carmella was really good in tonight’s main event & it was her best match to date. Tonight Mella was Money 💰 #SDLive— Kel Dansby (@KelDansby) January 9, 2019(कार्मेला मेन इवेंट में काफी जबरदस्त दिखी। ये एक बेस्ट मैच था उनके लिए। )#SDLive Women's Main Event Killed it! @BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE @CarmellaWWE #wwe #WayToClose pic.twitter.com/RFqx8blkL3— Thomas Dorsi (@the_aerodragon) January 9, 2019(शार्लेट, बैकी लिंच और कार्मेला ने मेन इवेंट में बेहद अच्छा काम किया।)What an awesome episode of #SDLive tonight! Every segment was great! Good job @WWE!— Matthew Cobb (@TheLibertyAmb) January 9, 2019(क्या जबरदस्त एपिसोड था, स्मैकडाउन का हर एक सैमगेंट जबरदस्त था)@BeckyLynchWWE is the greatest sports entertainer in the world @wwe #sdlive— Zane (@Edgar24991991) January 9, 2019(बैकी लिंच ग्रेटेस्ट एंटरटेनर हैं वर्ल्ड की)@BeckyLynchWWE can win the women’s Royal Rumble match. It takes guts and opportunity for her to be champion as well. #SDLive— QuteRyan (@QuteRyan) January 9, 2019(बैकी लिंच रॉयल रंबल का मैच जीत सकती हैं)Becky and asuka will have a damn good match at the rumble #SDLive— 11roop2423 (@RMarkoe) January 9, 2019(बैकी लिंच और असुका रॉयल रंबल में अच्छा मैच देंगी।)Main event worthy match ladies. That was awesome 👏 #SDLive @CarmellaWWE @MsCharlotteWWE @BeckyLynchWWE— Dillon Barrett (@dillhimself) January 9, 2019(मेन इवेंट मैच जबरदस्त था)@BeckyLynchWWE vs @WWEAsuka is going to be so good!! #SDLive #WomensChampionship #RoyalRumble— Erick Tepox-Tepale (@B_Erick5) January 9, 2019(बैकी लिंच और असुका रॉयल रंबल में काफी अच्छा करने वाली हैं)