कल हुए मंडे नाइट रॉ की तरह स्मैकडाउन भी ग्लासगो में ही हुआ। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत एजे स्टाइल्स ने की, जहां सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ के खिलाफ होने वाले एलिमिनेशन मैच के उनके बाकी साथी भी बाहर आए। स्मैकडाउन में आज WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला। जहां एलैक्सा ब्लिस को बैकी लिंच के खिलाफ विवादित तरीके से हार का सामना करना पड़ा। बैकी अपनी चैंपियनशिप बचाने में कामयाब हुई। मेन इवेंट मैच में जेम्स एल्सवर्थ, डीन एम्ब्रोज़ और केन का सामना 6 मैन टैग टीम मैच में ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के साथ हुआ। शो में काफी सारे मैच हुए। स्मैकडाउन लाइव के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं: The #SDLive GM @WWEDanielBryan got one over on me tonight. Humbled to be part of the team. Go #TeamBlue! — Shane McMahon (@shanemcmahon) November 9, 2016 (सर्वाइवर सीरीज़ के लिए स्मैकडाउन की टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं) Every match is a chance to show why you belong & tonight on #SDLive, @BeckyLynchWWE and @AlexaBliss_WWE did just that... #WomensTitle — Triple H (@TripleH) November 9, 2016 (हर मैच आपको साबित करने का मौका होता है कि आप इस जगह के लिए ही बने हैं। एलैक्सा ब्लिस और बैकी लिंच ने ऐसा ही किया है) Kilted, hot-cop #Breezango is pretty amazing. @WWEFandango @MmmGorgeous #SDLive — WWE 2K17 (@WWEgames) November 9, 2016 (ब्रीजांगो और टायलर ब्रीज पुलिस की ड्रैस में काफी अच्छे लग रहे हैं) Fearless glow!! ? @BellaTwins @NaomiWWE #SDLive pic.twitter.com/uTAzrmDh4Q — monica (@nicolesbrianna) November 9, 2016 TOM PHILLIPS HAS JOINED THE #SDLIVE ANNOUNCE TEAM. SEE YA LATER, OTUNGA. YEAHHHHHHH. pic.twitter.com/oFun9T2E5h — Adam Pacitti (@adampacitti) November 9, 2016 (टॉम फिलिप स्मैकडाउन की अनाउंस टीम के सदस्य बन गए हैं) Bliss & Becky > Charlotte & Sasha #SDLive — #DELETED JD (@JDfromNY206) November 9, 2016 (एलैक्सा ब्लिस-बैकी लिंच, शार्लेट और साशा बैंक्स से ज्यादा अच्छी हैं) Nikki leaves her mark on her teammate, as Coach @NatByNature struggles to keep control. #SDLive pic.twitter.com/Bvp6oZNnjV — WWE (@WWE) November 9, 2016 Don't worry Alexa... You can still use the other arm ?#SDLive #SurvivorSeries #SDLiveGlasgow pic.twitter.com/gjuQO8KN9Y — WWEPPorn™ (@WWEPPorn) November 9, 2016 (एलैक्सा चिंता मत करो, तुम दूसरा हाथ भी इस्तेमाल कर सकती हो) Good to see Some Aggression out of Kalisto! #SDLive — Empire Of WWE (@EmpireOfWWE) November 9, 2016 (कलिस्टो को आक्रामक देखकर अच्छा लगा)