WWE ने इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के ड्रीम मैच का ऐलान किया। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) में रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।
गोल्डबर्ग ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी की और ट्राइबल चीफ को मैच के लिए चैलेंज किया। बाद में इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया। आपको बता दें कि WWE में गोल्डबर्ग ने अपना आखिरी मैच पिछले साल सऊदी अरब में हुए Crown Jewel इवेंट में लड़ा था और यहां उन्होंने बॉबी लैश्ले को हराया था। इससे पहले रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच WrestleMania 36 में होने वाला था, लेकिन कोविड के कारण उनका मैच नहीं हो पाया था।
हालांकि गोल्डबर्ग को एकदम वापसी करने के बाद चैंपियनशिप मैच मिल गया और अब वो रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले हैं। फैंस को यह बुकिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने अपना गुस्सा इस ऐतिहासिक मैच को लेकर ट्विटर पर भी निकाला है।
WWE द्वारा रोमन रेंस और गोल्डबर्ग मैच का ऐलान करने के बाद ट्विटर पर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही?
(लोग बात करते हैं कि कैसे लैश्ले को जल्दी चैंपियनशिप के लिए मैच मिल रहे हैं। हालांकि क्या आपने एहसास किया कि गोल्डबर्ग को एक साल के अंदर चैंपियनशिप के लिए चौथा मैच मिला है।)
(क्या मैं हर 6 महीने में उन्हें देखना चाहता हूं। क्या ही फर्क पड़ता है क्योंकि गोल्डबर्ग को देखने के लिए प्रिंस पे कर रहे हैं।)
(गोल्डबर्ग vs रोमन यह एक ऐसा मैच है जो मैं देखना चाहता था। मुझे खुशी है कि यह हो रहा है)
(यह मैच दो साल पहले WrestleMania में होने वाला था, लेकिन आखिरकार यह ड्रीम मैच होने वाला है।)
(WWE प्लीज प्रोग्राम को हाइप करने के लिए पुराने सुपरस्टार्स को वापस लाना बंद कीजिए। गोल्डबर्ग को कोई नहीं देखना चाहता है। यह पूरी तरह से समय की बर्बादी है। )
(क्या गोल्डबर्ग हर चैंपियनशिप मैच को नहीं हार रहे हैं? लगातार हारने के बावजूद उन्हें कैसे हर बार टाइटल मैच मिल रहा है? इसमें कोई सेंस नजर नहीं आ रहा है।)
(WWE के साथ यह ही दिक्कत है। बिल गोल्डबर्ग ने यह मौका अर्न नहीं किया है और उन्हें टाइटल शॉट मिल रहा है। प्रो रेसलिंग में सब कुछ स्टोरी ही है और आप ऐसी बुकिंग से स्टोरी डेवलप नहीं कर सकते हैं।
(WWE मैं आपका बहुत पुराना फैन हूं और आप मेरा दिल तोड़ रहे हैं।)