(स्मैकडाउन काफी अच्छी थी। शार्लेट ने कार्मेला को हराया और समरस्लैम में मैच हासिल किया। द बार ने उसोज को हराया। ब्रायन ने मिज को समरस्लैम के लिए चैलेंज किया। रॉ से अच्छा शो था। )
(बैकी लिंच को हमेशा ज्यादा अच्छा मौका नहीं मिला है जो सही नहीं है। उनको पुश देना चाहिए । अब वो शार्लेट से डील करेंगीं। )
(शार्लेट को वापस देखकर खुश, अच्छा सरप्राइज था )
(स्मैकडाउन का काफी बढ़िया थी। )
(स्मैकडाउन जबरदस्त थी। )
(कुछ ज्यादा नहीं था लेकिन रॉ से ठीक थी।)
(एक अच्छा शो था। )
(बैकी को हील बन जाना चाहिए, एक जबरदस्त हील की जरुरत है।)
(बेकार अंत लेकिन स्मैकडाउन अच्छी थी)
(बैकी खुश नहीं दिखी। )
(अच्छा शो)
(ऑर्टन अभी उस स्टेज पर है कि बेबी और हील दोनों में उन्हें चीयर मिल रहा है। )
(ओपनिंग सैगमेंट कार्मेला का बेस्ट था। अच्छी हील बन रही हैं कार्मेला। )