इस हफ्ते स्मैकडाउन का अागाज विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और शार्लेट के मैच से हुआ। ये मैच काफी जबरदस्त हुआ जिसमें शार्लेट ने वो काम कर दिया जो शायद किसी विमेंस सुपरस्टार ने नहीं किया होगा। शार्लेट भले मैच नहीं जीत पाई लेकिन उन्हें अच्छा सपोर्ट मिला।वहीं चैंपियन एजे स्टाइल्स ने शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ मैच लड़ा लेकिन उससे पहले मिज टीवी के सैगमेंट में ब्रायन और स्टाइल्स ने मिज का मजाक बनाया। जैफ हार्डी और समोआ जो का मैच तो हुआ लेकिन चोट के कारण रेफरी ने मैच को बीच में रद्द कर दिया जिसके कारण जैफ की जीत हुई।मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बिग शो का वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई मैच हुआ। बिग शो ने लगभग एक साल बाद रिंग में वापसी की और फैंस ने उन्हें चीयर किया हालांकि रैंडी ऑर्टन ने RKO मारकर जीत दर्ज की और खुद की जगह सऊदी में होने वाले क्राउन ज्वेल में बनाई। अगले हफ्ते स्मैकडाउन का 1000वां एपिसोड होगा और फैंस को काफी उम्मीदे हैं। पढ़िए शार्लेट और बैकी के मैच के बाद फैंस ने क्या कहा।Raw was the better show this week. #SDLive— Michael J Smith (@IvMathers) October 10, 2018(रॉ इस बार की स्मैकडाउन से ज्यादा अच्छी थी)Solid episode of SmackDown 🔥#WWE #SDLive #WeWantWrasslin— #WeWantWrasslin (@WeWantWrasslin) October 10, 2018(एक बेहद जबरदस्त स्मैकडाउन का एपिसोड था। )Wow Big Show getting cheered #SDLive— Jacob Ridgley (@broken9797) October 10, 2018(बिग शो को कितना अच्छा चीयर मिला)10/10 #SDLive folks. Let's see if #SD1000 can exceed the limit that SD Ep 999 just set 👏— #LB☢️0ۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗۗ (@LastFNBreath) October 10, 2018इस बार 10 में से 10 लेकिन देखना होगा कि 1000वें एपिसोड में ब्लू ब्रांड क्या करेगा। )If the tournament finals end up being Randy Orton vs John Cena, I’ll be genuinely....well, not shocked. #SDLive— Micah Daniels マイカー ダーニアルズ (@OpenMicahNight) October 10, 2018(अगर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का अंत रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के साथ हुआ तो कोई हैरानी नहीं होगी। )Decent show from #SDLive. The Charlotte/Becky match was really good. Raw was better this week, honestly.— Barmelo Xanthony (@GenericJan) October 10, 2018(स्मैकडाउन का एक अच्छा शो था। बैकी और शार्लेट का मैच जबरदस्त था। वैसे रॉ ज्यादा अच्छी थी)REY MYSTERIO IS BACK NEXT WEEK! #SDLive— Simon Leclerc (@TheSimonLeclerc) October 10, 2018(अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो आने वाले हैं।)Aiden you've been exposed. #SDLive— Devin T. (@itsDevT82) October 10, 2018(एडन को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया )Bryan and Miz on commentary is fun #SDLive— Tyler Black (@RagingRollins) October 10, 2018(ब्रायन और मिज की कमेंट्री काफी मजेदार है)Last Woman Standing match for the @WWE #SDLive #WomensTitle at #WWEEvolution. Nice!— Alex C. (@TheEvolutionWWE) October 10, 2018(एवोल्यूशन पीपीवी में होगा लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच)Yay Jeff hardy won due to Joe unable to continue #SDLive— Ken (@KenWyatt00) October 10, 2018(सही है, जैफी हार्डी जीत गए समोआ जो की चोट के कराण क्योंकि वो आगे नहीं लड़ सके। )There's really no better feud in WWE right now than Becky's & Charlotte's. #SDLive— Becky Lynch fan (@BeckyLynchIsLuv) October 10, 2018(इस वक्त WWE में बैकी और शार्लेट के फिउड से अच्छा कुछ नहीं है। )I mean this should be the match to main event #WWEEvolution... It actually has some build to it. #SDLive— CybeleOphis (@CybeleOphis) October 10, 2018(ये मैच मेन इवेंट में होना चाहिए था। )