नो मर्सी के बाद स्मैकडाउन लाइव कैलिफॉर्निया के सैन होज़े में हुआ। आज के शो की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने की। स्मैकडाउन लाइव में फैंस को WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स की हार देखनी पड़ी। जो काम जॉन सीना इतने समय से नहीं कर पाए, वो काम जेम्स एल्सवर्थ ने कर दिया। जेम्स एल्सवर्थ वही रैसलर हैं, जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ पहले स्कवॉश मैच लड़ा था। उस मैच के बाद एल्सवर्थ काफी फेमस हो गए थे। इसके बाद वो स्मैकडाउन में नजर भी आए थे। लेकिन आज जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। डीन एम्ब्रोज ने रैफरी बनकर सभी का मनोरंजन किया। एजे स्टाइल्स को हराने के बाद एल्सवर्थ दुनिया भर पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए। सभी लोग उन्हीं के बारे में बातें कर रहे हैं। जानिए स्मैकडाउन लाइव और एल्सवर्थ को लेकर लोगों की ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं हैं: Ellsworth be like ... #SDLive pic.twitter.com/SCPyxkvrgN — No Way Jose (@WWENoWayJose) October 12, 2016 (स्टाइल्स को हराने के बाद जेम्स एल्सवर्थ का रिएक्शन कुछ ऐसा होगा) Ha! Ellsworth had more WWE world heavyweight title chances than me! #SmackDownLive — Rusev MACHKA (@RusevBUL) October 12, 2016 (जेम्स एल्सवर्थ के पास WWE वर्ल्ड टाइटल पाने के लिए मेरे से ज्यादा चांस मिले हैं) .@HEELZiggler thanks for wearing the #HypeBros shirt & thanks for spray tanning my back! ???? #SDLive — Zack Ryder (@ZackRyder) October 12, 2016 (डॉल्फ जिगलर हाइप ब्रोस की टीशर्ट पहनने के लिए शुक्रिया) "@REALELLSWORTH JUST DEFEATED THE WWE WORLD CHAMPION!"#sdlive pic.twitter.com/Buvib5pc03 — What a Maneuver! (@WAManeuver) October 12, 2016 (जेम्स एल्सवर्थ ने एजे स्टाइल्स को हरा दिया) Winning and losing doesn't really matter. Stealing the show is where its at!! ? #SDLive https://t.co/uZbp2yH2Qf — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) October 12, 2016 (हार-जीत ज्यादा मायने नहीं रखती, आप शो को कैसे करते हैं, ये मायने रखता है) @CarmellaWWE tried to snatch me bald tonight (had me like ?) but she couldn't stop my GLOW? #sdlive #WWESanJose — Trinity Fatu (@NaomiWWE) October 12, 2016 (कार्मैला ने मुझे हराने की कोशिश की, लेकिन वो मेरे ग्लो को नहीं रोक पाईँ) Kane was DELETED. #SDLive — Sid Vicious (@TheSidEudy) October 12, 2016 (केन को डिलीट कर दिया गया) Sad @mikethemiz will be a GIF for decades to come #SDLive — WWE Creative Humor (@WWECreative_ish) October 12, 2016 (द मिज को लेकर आने वाले समय में GIF बनाए जाएंगे) San Jose! #SdLive ??❤️ pic.twitter.com/bbgQEHvNw6 — Nattie (@NatbyNature) October 11, 2016 He just pinned AJ Styles, someone give @realellsworth some damn music#SDLive #Ellsworth316 — The New Age Insiders (@NewAgeInsiders) October 12, 2016 (अब जेम्स एल्सवर्थ को म्यूजिक की जरुरत है) He's back! @realellsworth is BACK!#SDLive #Ellsworth316 pic.twitter.com/CAR8p679Yt — The New Age Insiders (@NewAgeInsiders) October 12, 2016 Smackdown is 100x better than RAW #SDLive #Ellsworth316 — A Couple Marks (@ACMWrestling) October 12, 2016