WWE स्मैकडाउन लाइव अलाबामा के लैगेसी एरेना में हुआ। हमने आपको कल ही बता दिया था कि स्मैकडाउन लाइव में डीन एम्ब्रोज Vs जॉन सीना और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ जिगलर और द मिज के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा अपोलो क्रूज और बैरन कॉर्बिन के बीच की दुश्मनी जारी है। कार्मैला ने मैच के दौरान आज फिर निकी बैला पर अटैक कर दिया। ये एक टैग टीम मैच था। आज के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज का मुकाबला हुआ। इस मैच में डीन एम्ब्रोज ने जॉन सीना को हराया। स्मैकडाउन लाइव के दौरान और बाद में फैंस, सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर अपने-अपने विचार रखे। लोगों को नेओमी की एंटी काफी शानदार लगी। .@ApolloCrews you can thank @WWEDanielBryan for that one! You happy now General Manager — Baron Corbin (@BaronCorbinWWE) September 21, 2016 (अपोलो क्रूज तुम जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन को शुक्रिया कह सकते हो, अब तुम खुश हो ब्रायन) SHHHHHHH....#SDLive — The Usos (@WWEUsos) September 21, 2016 Great commitment by @NaomiWWE on that entrance. Respect. #SDLive — Sami Zayn (@iLikeSamiZayn) September 21, 2016 (एंट्रैंस के दौरान नेओमी का शानदार कमिटमेंट) Styles vs Ambrose next week! #SDLive pic.twitter.com/PnTDWA2Khk — Y2Gixx (@Y2Gixx) September 21, 2016 (अगले हफ्ते स्टाइल्स और एम्ब्रोज़ का मैच) @NaomiWWE has the best main roster entrance in @WWE today... #FeelTheGlow #SDLive pic.twitter.com/ktbOeeWIM2 — Grant McDonald (@grantmcdonald92) September 21, 2016 (नेओमी का मेन एंट्रैंस सबसे शानदार था) Hell of a match between @mikethemiz and @HEELZiggler on #SDLive. — Sami Zayn (@iLikeSamiZayn) September 21, 2016 (डॉल्फ जिगलर औऱ द मिज के बीच एक जबरदस्त मैच हुआ) .@thecurthawkins & I made our @WWE debut in Birmingham, Alabama. 2night we are here as members of the #SDLive roster pic.twitter.com/6RkzoSwMTR — Zack Ryder (@ZackRyder) September 21, 2016 (कर्ट हॉकिंस औऱ मैंने अलाबामा में डैब्यू किया था और आज हम दोनों स्मैकडाउन रोस्टर में हैं) where r u @lukeharperwwe#sdlive pic.twitter.com/5qTDeCOQQE — What a Maneuver! (@WAManeuver) September 21, 2016 (ल्यूक हार्पर तुम कहां हो) Queen ? #SDLive pic.twitter.com/jmXJ8Yot8v — Nathan (@ILikeBellas) September 21, 2016 .@WWE please do something better with Apollo Crews. #SDLive — Mike Lewis (@MikeLewis216) September 21, 2016 (WWE प्लीज़ अपोलो क्रूज़ के साथ कुछ अच्छा करिए) #SDLive looking like its gonna be better than #RAW yet again — Mr Wrestling Jr (@MrWrestlingJr) September 21, 2016 (ऐसा लग रहा है कि स्मैकडाउन लाइव रॉ से अच्छा होगा) It's time for my road to WrestleMania 32 documentary be released. You can help by mentioning @WWE and using #ReleaseTheBear — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) September 21, 2016 (ये मेरी रोड टू रैसलमेनिया डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ करने का वक्त है,