साल की आखिरी स्मैकडाउन में सबसे ज्यादा सेंटर में रहे वापसी कर रहे जॉन सीना। सीना ने सीधे शब्दों में बयां कर दिया कि उनका अगला निशाना कौन है, और वो इस कंपनी को नहीं छोड़ने वाले। वहीं विमेंस चैंपियन में बैकी ने शानदार प्रदर्शन तो किया लेकिन वो साल 2016 की चैंपियन नहीं बन सकी। जबकि स्मैकडाउन को अपने नए टैग टीम चैंपियन जरुर मिल गए, न्यू वायट फैमिली को हाराकर अमेरिकन अल्फा ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती। तो स्मैकडाउन ने नए साल के लिए एक बड़े मैच का एलान भी कर दिया। रॉयल रंबल में सीना और स्टाइल्स केे बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं-
Edited by Staff Editor