WWE स्मैकडाउन के आखिरी सैगमेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरानी में पड़ गया। रैंडी ऑर्टन ने अपने साथी ब्रे वायट को धोखा दिया और उनके कम्पाउंड में आग लगा दी। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि अब वो मास्टर होंगे और ब्रे वायट उनके नौकर। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को चुनौती देते हुए कहा कि वो रैसलमेनिया में टाइटल लेने के लिए आ रहे हैं। रैंडी ऑर्टन द्वारा की गई हरकत के बाद ब्रे वायट सदमे में नजर आए और वो रिंग के बाहर जाकर तोड़ फोड़ करने लगे। दुनिया भर के फैंस स्मैकडाउन लाइव और रैंडी ऑर्टन द्वारा ब्रे वायट को धोखा देने के बाद अचंभे में हैं, जिसको लेकर फैंस ने ट्विटर पर अपनी-अपनी राय दी।
(मैं रैसलमेनिया में टाइटल जीतने के लिए आ रहा हूं)
(डिसक्वालीफिकेशन के जरिए कर्ट हॉकिंस की जीत हुई। वो 2017 में कोई भी मैच नहीं हारे हैं)
(द मिज़ को कोई भी पसंद नहीं करता। मैं उनका दोस्त हूं, फिर भी उन्हें नापसंद करता हूं)
(स्मैकडाउन लाइव अपने दम पर रैसलमेनिया को यादगार बना सकता है, एक जबरदस्त शो)
(रैसलमेनिया में ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन Vs एजे स्टाइल्स का मैच होगा, तो अच्छा होगा)
(स्मैकडाउन लाइव की वजह से मुझे रैसलिंग से प्यार है)
(एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया का हिस्सा बनने पर बधाई)
(रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया में टाइटल जीतेंगे)
(रैंडी ऑर्टन ने ऐसा किया है जो कोई और रैसलर नहीं कर पाया। अंडरटेकर भी ब्रे वायट को घुटने के बल रुला नहीं पाए)
(WWE इतिहास का एक यादगार सैगमेंट देखने को मिला)
(मुझे लगता है कि रॉ के सारे स्टार्स इस समय सदमे में होंगे)
(स्मैकडाउन के आखिरी सैगमेंट के लिए मेरे पास शब्द नहीं है)