WWE SmackDown के साधारण एपिसोड को लेकर फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा
WWE SmackDown का एपिसोड ठीक रहा

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड साधारण साबित हुआ। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns), रिया रिप्ली (Rhea Ripley), एलए नाइट (LA Knight), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) समेत कई स्टार्स नज़र नहीं आए। मैचों की क्वालिटी अच्छी रही लेकिन बाकी चीज़ों ने निराश किया।

फैंस की जजमेंट डे, ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे और लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ की अपने-अपने मैचों में जीत को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आई। ज्यादातर फैंस को एपिसोड उतना पसंद नहीं आया और कुछ प्रशंसकों का गुस्सा फूटा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

#SmackDown was simply just fine. No LA Knight, predictable ending, and some fun moments. All around skippable.

(SmackDown का एपिसोड ठीक रहा। एलए नाइट देखने को नहीं मिले, अंत का अनुमान लगाया जा सकता था और कुछ मजेदार पल देखने को मिले। कुल मिलाकर ऐसा शो था, जिसे छोड़ा जा सके।)

Notable absences from tonight’s #SmackDown being @RealLAKnight and shockingly the SmackDown women’s champion…@RheaRipley_WWE. Strange - big dill

(आज के SmackDown के एपिसोड में एलए नाइट की गैरमौजूदगी रही और SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली का नज़र नहीं आना भी शॉकिंग रहा।)

Not so interesting tonight #SmackDown

(SmackDown का एपिसोड उतना ज्यादा रोचक नहीं रहा।)

Fantastic opening to #SmackDown Judgment Day continued to remain strong. LWO loses again but it is what it is but they need to stop getting losses everytime.

(SmackDown की शुरुआत शानदार तरीके से हुई। जजमेंट डे को ताकतवर दिखाना जारी रखा गया। LWO की फिर से हार हुई लेकिन उन्हें अब हर बार हारना बंद करना होगा।)

Judgment Day's Damian Priest and Finn Balor have successfully defeated LWO's Rey Mysterio and Santos Escobar 👏👏👏It looks like Bad Bunny is definitely joining Latino World Order on upcoming RAW 🔥🔥🔥#wwe #SmackDown https://t.co/cW1pd5EYQa

(जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने LWO के रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार को सफलतापूर्वक हरा दिया। देखकर लग रहा है कि बैड बनी जरूर ही Raw में LWO में शामिल होने वाले हैं।)

I love the team of Ricochet & Braun Strowman. Great balance and chemistry. #SmackDown

(मुझे रिकोशे और ब्रॉन स्ट्रोमैन की टीम पसंद है। उनके बीच अच्छा संतुलन और तालमेल है।)

Ricochet and Braun Strowman are unstoppable. #SmackDown

(रिकोशे और ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोक पाना मुश्किल है।)

So glad Liv Morgan & Raquel Rodriguez retained against Sonya Deville & Chelsea Green. A loss would have sunk the #WomensTagTitles #SmackDown

(मैं काफी खुश हूँ कि लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन के खिलाफ टाइटल्स को रिटेन रखा। हार से विमेंस टैग टीम टाइटल्स को बहुत नुकसान होता।)

Gunther wins over Xavier Woods! That was a fun match! #smackdown

(गुंथर को ज़ेवियर वुड्स पर जीत मिली। यह एक मजेदार मैच था।)

Solo Sikoa sends a message to anyone causing problems with the Bloodline. He calls his shots and finds ways to get it done. #SmackDown https://t.co/4zd1HkzFBf

(सोलो सिकोआ ने हर एक व्यक्ति को संदेश दिया, जो द ब्लडलाइन के लिए दिक्कतें पैदा कर रहा है। उन्होंने अपनी बात रखी और काम को पूरा करने का तरीका ढूंढा।)

Good #NoDQ match, especially loved the burial of Solo Sikoa under the commentary table & of course the 1D to end. #SmackDown

(एक अच्छा नो DQ मैच देखने को मिला। मुझे खासकर सोलो सिकोआ को टेबल के नीचे दबाना और अंत में रिडल पर लगाया गया 1D मूव पसंद आया।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment