WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का बिल्डअप देखने को मिला। हालांकि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने शो की शुरुआत तो जरूर धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन मेन इवेंट में उनकी एक नहीं चली और उनकी हालत काफी खराब हुई।
रोमन रेंस ने अपने कजिन द उसोज़ के साथ मिलकर किंग वुड्स की बेइज्जती करते हुए उनके ताज को तोड़ दिया था। हालांकि मेन इवेंट में वुड्स ने WWE चैंपियन बिग ई के साथ मिलकर रोमन रेंस और द उसोज़ पर बुरी तरह अटैक कर दिया। रेंस ने पलटवार करना चाहा, लेकिन पूरी तरह से बिग ई ही उनके ऊपर भारी पड़े। इसके अलावा SmackDown में साशा बैंक्स और शॉट्जी के बीच बहुत ही अच्छा मैच हुआ।
शेमस ने आखिरकार SmackDown में वापसी की और अब वो Survivor Series में टीम SmackDown का हिस्सा होने वाले हैं। सोन्या डेविल ने Survivor Series के लिए 25 मैन बैटल रॉयल मैच का ऐलान भी किया। इसके अलावा जैफ हार्डी, नेओमी, आलिया, आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा भी एक्शन में नजर आए। यह लगाातर दूसरा हफ्ता रहा जब मैकइंटायर ने SmackDown में कोई मैच नहीं लड़ा। ट्विटर पर भी रोमन रेंस और SmackDown को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर किसने क्या कहा:
(मुझे पूरा यकीन है अंत में रोमन रेंस के टाइटल रेन को ज़ेवियर वुड्स ही खत्म करेंगे। वो न्यू डे के इकलौते मेंबर हैं, जो अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने हैं। किंग ऑफ द रिंग बनने के बाद उनके लिए यह बिल्कुल सही मौका है)
(SmackDown का अंत काफी जबरदस्त था। Survivor Series में बिग ई और रोमन रेंस का मैच जबरदस्त रहने वाला है)
(बिग ई vs रोमन रेंस मैच को बहुत ही शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है)
(रोमन रेंस के कारण ही मैं SmackDown को देखती हूं)
(Survivor Series में बिग ई की जीत होनी चाहिए और इससे रोमन रेंस को भी नुकसान नहीं होगा)
(मैच के लिए इतना हाइप बनाने की जरुरत ही क्या है जब पता है रोमन रेंस किसी भी तरह जीतने वाले हैं। यह भी को पता है और हर मैच से पहले रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी को मजबूत दिखाया जाता है। हालांक मैच में रोमन रेंस जीत जाते हैं)
(बिग ई को द उसोज़ और ट्राइबल चीफ के ऊपर अटैक करने के लिए शर्म आनी चाहिए)