WWE SmackDown में Roman Reigns की गैरमौजूदगी को लेकर फैंस ने उठाए सवाल, शो को लेकर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown में कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को मिली
WWE SmackDown में कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को मिली

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड देखने लायक रहा। शो में अच्छे मैचों और कुछ रोचक सैगमेंट्स का आयोजन हुआ। इस शो में जे उसो (Jey Uso) का प्रोमो फैंस को काफी पसंद आया और इसके अलावा सभी ने अन्य चीज़ों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रोमन रेंस (Roman Reigns) की गैरमौजूदगी से कई लोग निराश भी थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करने वाले हैं।

WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Where was Roman? #SmackDown twitter.com/WWE/status/163…

(रोमन रेंस कहाँ थे?)

Wait, so wasn't Roman Reigns supposed to be on tonight? He was on the graphics and it was mentioned early on #SmackDown

(क्या रोमन रेंस आज SmackDown में नहीं आने वाले थे? वो ग्राफिक्स पर थे और SmackDown की शुरुआत में उन्हें मेंशन भी किया गया था।)

@_handyred_ Wake up early just to see Roman Reigns but 😐😐😐#SmackDown

(मैं रोमन रेंस को देखने के लिए जल्दी उठा था लेकिन वो नहीं आए।)

@WWE @SamiZayn @CodyRhodes @WWEUsos I just have one question where is Roman Reigns at #SmackDown

(मेरा सिर्फ एक ही सवाल है, रोमन रेंस SmackDown में कहाँ थे?)

The layers of this storyline keeps growing. What a promo from Jey Uso tonight. #WWE #SmackDown https://t.co/tANAiq6dMz

(इस स्टोरीलाइन की लेयर्स बढ़ गई हैं। जे उसो की ओर से आज क्या शानदार प्रोमो देखने को मिला।)

Jey Uso was RIGHT for kicking Sami Zayn!Wasn’t for Roman! It was for his brother! #SmackDown

(जे उसो ने सैमी ज़ेन पर हमला करके सही किया। उन्होंने यह रोमन रेंस के लिए नहीं, बल्कि अपने भाई जिमी उसो के लिए किया।)

Jey Uso is incredible. He's been the MVP of this entire thing. #SmackDown

(जे उसो शानदार हैं। वो इस पूरे सैगमेंट के सबसे अहम व्यक्ति थे।)

Not sure how it came across on TV, but the 5 Way was excellent live. Loved the finish with Drew and Sheamus both getting the pin. Smells like a triple threat at WrestleMania. #SmackDown

(मुझे नहीं पता कि यह मैच टीवी पर कैसे हो गया लेकिन यह फैटल 5 वे मुकाबला शानदार था। मुझे अंत पसंद आया, जहां ड्रू मैकइंटायर और शेमस दोनों को पिन मिला।)

Congrats to @reymysterio on being the 1st inductee into the Hall of Fame! #SmackDown

(रे मिस्टीरियो को Hall of Fame में पहला इंडक्टी बनने पर बधाई।)

We love to see it. Much deserved Rey Mysterio !!!! BOOOOYAKAAAA #WWEHOF #wwesmackdown #SmackDown    #reymysterio https://t.co/nbUBvxA8iV

(हमें यह देखकर अच्छा लगा। रे मिस्टीरियो इसके हकदार थे।)

Dom is a great heel can’t deny it. #SmackDown

(डॉमिनिक मिस्टीरियो एक अच्छे हील हैं और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।)

@reymysterio avoided the attack by @DomMysterio35, but he STILL won’t hit his son.Whatever the Crowd gets the Moment Rey FINALLY Snaps on his son, that crowd will IRRUPT in Cheers for Rey.That’s when the match will be confirmed as Rey vs. Dom at #WrestleMania.#SmackDown

(रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक के अटैक से खुद को बचाया और अभी भी अपने बेटे पर हमला नहीं किया। जब भी रे मिस्टीरियो आखिर अपने बेटे पर हमला करेंगे, तो फैंस द्वारा रे को काफी अच्छा रिएक्शन मिलेगा। इसके बाद शायद रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक का WrestleMania मैच कन्फर्म होगा।)

The viking raiders can be a huge threat to the Usos #SmackDown #WWE @WWE

(वाइकिंग रेडर्स, द उसोज़ के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।)

That was a great Rhea and Charlotte bit can't wait for their match in 3 weeks! #SmackDown https://t.co/jIi22xG8fb

(रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच एक अच्छा सैगमेंट देखने को मिला। तीन हफ्तों बाद उनके बीच होने वाले मैच का मैं इंतजार नहीं कर सकता।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment