SmackDown में Bray Wyatt को दिए गए ट्रिब्यूट पर फैंस की आई भावुक प्रतिक्रियाएं, WWE की शानदार एपिसोड देने के लिए हुई जमकर तारीफ

Ujjaval
WWE SmackDown में ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दिया गया
WWE SmackDown में ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दिया गया

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा भावुक रहा। शो में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और टैरी फंक (Terry Funk) को लगातार अलग-अलग तरीकों से ट्रिब्यूट दिया गया। कुछ सुपरस्टार्स ने प्रोमो कट करके उनके बारे में बात की। इसके अलावा कुछ रेसलर्स ने मैच भी लड़े। यह पूरा एपिसोड फैंस को खूब पसंद आया।

हर किसी ने WWE के इस खास ट्रिब्यूट शो की जमकर तारीफ की। फैंस को कुछ मैच और सैगमेंट्स पसंद आए। ब्रे वायट को लेकर मुख्य रूप से फैंस की SmackDown से जुड़ी ढेरों भावुक प्रतिक्रियाएं आई। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(WWE SmackDown देखने के बाद मैं कह सकता हूं ब्रे वायट और टैरी फंक को खूबसूरत तरीके से ट्रिब्यूट दिया गया। मैंने इसका काफी आनंद लिया। मैं हमेशा ही एक फायरफ्लाई बनकर रहूंगा, जो ब्रे वायट का करियर देखकर अपने अच्छे समय को याद करेगा। वो हमेशा ही मेरे दिल में जगह बनाने में सफल रहेंगे।)

(WWE ने इस ट्रिब्यूट शो द्वारा काफी अच्छा काम किया। टैरी फंक हार्डकोर टैग टीम मैच ज्यादा बेहतर रह सकता था। एक तगड़ा शो देखने को मिला।)

(SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहा। मैच और सभी चीज़ें बेहतरीन साबित हुई। ब्रे वायट और टैरी फंक को दिए गए ट्रिब्यूट खूबसूरत थे। मैं खुश हूं कि मैंने शो को देखा।)

(ब्रे वायट के लिए आयोजित ट्रिब्यूट शो का अंत बढ़िया तरह से किया गया। एलए नाइट ने अच्छा प्रोमो कट किया, जहां वो अपने दिल से बोल रहे थे लेकिन कैरेक्टर में भी नज़र आ रहे थे। उनका फिन बैलर के खिलाफ अच्छा मैच देखने को मिला और शो का अंत एक आखिरी बार लालटेन के साथ हुआ।)

(मैं निजी तौर पर WWE को हमें एक ऐसा शो देने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा, जिसकी हमें जरूरत थी। मैं उन सभी स्टार्स की सराहना करना चाहूंगा, जो भारी दिल के साथ शो में नज़र आए और इस खराब समय में हम सभी का मनोरंजन किया। आप सभी को धन्यवाद।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now