WWE SmackDown के शानदार मेन इवेंट और Cody Rhodes के प्रोमो के बाद ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं, हुई जमकर तारीफ 

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा
WWE SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत बढ़िया रहा। कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली और कुछ मौकों WWE ने बुकिंग के मामले में थोड़ा निराश भी कर दिया था। शो की शुरुआत, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के प्रोमो और मेन इवेंट को लेकर फैंस बहुत खुश थे। WWE की यहां जमकर तारीफ हुई। अलग-अलग मैचों और सैगमेंट्स को लेकर भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

The Judgement Day and LWO kicking off #SmackDown was great!

(जजमेंट डे और LWO का SmackDown की शुरुआत करना शानदार था।)

The coolest part was they had Rey Mysterio and LWO open Smackdown Tonight.#Smackdown

(सबसे अच्छी चीज़ यह थी कि WWE ने SmackDown की शुरुआत करने का मौका रे मिस्टीरियो और LWO को दिया।)

Victory for The OC in a good first fight against the Viking Raiders, to start #SmackDown. A good introduction to the stable so many months later.https://t.co/rcsOaMs50p

(OC को SmackDown की शुरुआत में अपने पहले मैच में वाइकिंग रेडर्स पर अच्छी जीत मिली। काफी महीनों बाद इस फैक्शन का फिर से बढ़िया तरह से परिचय हुआ।)

One of Bianca Belair's better promos. She's a fan favorite and having her back on SmackDown could be what she needs. #SmackDown

(बियांका ब्लेयर की ओर से यह सबसे बेहतर प्रोमो सैगमेंट्स में से एक था। ब्लेयर फैन फेवरेट हैं और उन्हें SmackDown में वापस लाने की सही मायने में जरूरत थी।)

Street Profits Defeat Imperium, Good Match!🔥 #Smackdown https://t.co/FLg1HvjKKt

(स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इम्पीरियम को हराया। यह मैच अच्छा रहा।)

This crowd is so damn good tonight, they going crazy for the Street Profits #SmackDown

(SmackDown में क्राउड काफी ज्यादा अच्छा था। वो स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे थे।)

This promo from Cody Rhodes was amazing. 🔥🔥 #SmackDown https://t.co/tj1M6IAR8R

(कोडी रोड्स की ओर से यह प्रोमो शानदार था।)

That was a really good promo by Cody Rhodes. I love it when he’s fired up! #SmackDown

(कोडी रोड्स की ओर से काफी अच्छा प्रोमो देखने को मिला। जब वो गुस्से में आ जाते हैं, तो मुझे उनका काम पसंद आता है।)

Didn't like that Karrion Kross lost, but he had a great match against Shinsuke Nakamura.#SmackDown

(मुझे यह पसंद नहीं आया कि कैरियन क्रॉस की हार हुई लेकिन उनका शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच शानदार था।)

Tonight's SmackDown was good, could've been better but I can't complain too much that opening Tag Team match was a bit short though #WWE #WWEBacklash #SmackDown

(SmackDown का एपिसोड अच्छा था। यह और भी बेहतर हो सकता था लेकिन मैं ज्यादा शिकायत नहीं कर सकता। शुरुआती टैग टीम मैच जरूर थोड़ा छोटा था।)

#Smackdown was solid tonight, had a few misses but overall pretty good. Excited for backlash tomorrow , can’t stress how fun it is being a wrestling fan rn

(SmackDown का एपिसोड तगड़ा रहा। कुछ निराशाजनक चीज़ें देखने को मिली लेकिन कुल मिलाकर शो काफी अच्छा था। मैं कल होने वाले Backlash के लिए उत्साहित हूँ। मैं बता नहीं सकता कि इस समय रेसलिंग फैन होना कितनी अच्छी चीज़ है।)

@WWE @ArcherOfInfamy @sanbenito That pop for Bad Bunny was insanity. Great show. #WWEBacklash is gonna be so F'n good! #SmackDown

(बैड बनी को मिला पॉप काफी जबरदस्त था। एक शानदार शो देखने को मिला। Backlash काफी ज्यादा बढ़िया रहने वाला है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment