SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। इस एपिसोड में अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE ने एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बाद कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया वहीं कुछ नई दुश्मनी शुरू हुई। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) की कमी जरूर खली है।इस शो को लेकर सभी की प्रतिक्रियाएं अलग रही। ज्यादातर फैंस ने ब्रे वायट के प्रोमो और SmackDown के पूरे एपिसोड की जमकर तारीफ की। साथ ही प्रशंसक भी वायट के प्रोमो को लेकर भावुक हुए। रे मिस्टीरियो और रॉक्सेन पेरेज को लेकर भी फैंस खुश थे। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंColoradonative1990@Coloradonativ15@CashACNZ @WrestleOps That was great. I know Bray really good at being in character. But I do think part of that was Wyatt legitimately saying thank you. Now going forward, he's I'll think he's in character. #smackdown4@CashACNZ @WrestleOps That was great. I know Bray really good at being in character. But I do think part of that was Wyatt legitimately saying thank you. Now going forward, he's I'll think he's in character. #smackdown(यह काफी अच्छा था। मुझे पता है कि ब्रे वायट अपने कैरेक्टर में रहने का काम बहुत अच्छा करते हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि ब्रे वायट सही मायने में अपने फैंस को धन्यवाद बोल रहे थे। मुझे लगता है कि अब आगे जाकर वो अपने कैरेक्टर में नज़र आएंगे।)Steven Guerin@Steve_Guerin3The white rabbit storyline and Bray Wyat"s return have been some of the best storytelling I've seen @WWE do in years... the company is truly in good hands with @TripleH #WWERaw #SmackDown1The white rabbit storyline and Bray Wyat"s return have been some of the best storytelling I've seen @WWE do in years... the company is truly in good hands with @TripleH #WWERaw #SmackDown(वाइट रैबिट की स्टोरीलाइन और ब्रे वायट की वापसी काफी अच्छी स्टोरीटेलिंग में से एक रही, जो WWE ने सालों में दिखाई है। कंपनी काफी अच्छे हाथों में हैं।)Sal Casella@Sal_Casella#Smackdown tonight was good. The Bray Wyatt segment was perfect and has me intrigued. The anticipation for his segments are incredible.#Smackdown tonight was good. The Bray Wyatt segment was perfect and has me intrigued. The anticipation for his segments are incredible.(SmackDown का एपिसोड आज अच्छा था। ब्रे वायट का सैगमेंट परफेक्ट था और मुझे सोचने पर मजबूर किया। उनके सैगमेंट्स के लिए सभी के बीच उत्साह रहना बहुत शानदार है।)Trell “The Theorist” Morris@HoosierTrellThis is lowkey good main event #SmackDown2This is lowkey good main event #SmackDown(यह काफी अच्छा मेन इवेंट है।)Wrestling News@WrestlingNewsCoThat Bray Wyatt promo. So good. #SmackDown507That Bray Wyatt promo. So good. #SmackDown https://t.co/oMhlDAjwQd(ब्रे वायट का यह प्रोमो बहुत अच्छा था।)Looper Wrestling@WrestlingLooperVery good / emotional promo by @Windham6 #SmackDown glad he’s back and doing wellVery good / emotional promo by @Windham6 #SmackDown glad he’s back and doing well(ब्रे वायट की ओर से काफी अच्छा और भावुक प्रोमो देखने को मिला। काफी खुश हूँ कि वो वापस आ गए हैं और अच्छा काम कर रहे हैं।)Becki@southrnbygrace#SmackDown is so much more watchable right now. Love Cole and Wade on commentary!!#SmackDown is so much more watchable right now. Love Cole and Wade on commentary!!(SmackDown का शो अब बहुत हद तक देखने लायक बन गया है। मुझे माइकल कोल और वेड बैरेट की कमेंट्री पसंद आ रही है।)C.A.M. Bled$oe@Cam_B_2ChillNow that the Good Brothers on RAW backing up AJ Styles against Judgment Day. It made sense for Rey Mysterio to be apart of the #SmackDown roster1Now that the Good Brothers on RAW backing up AJ Styles against Judgment Day. It made sense for Rey Mysterio to be apart of the #SmackDown roster(अब गुड ब्रदर्स Raw में एजे स्टाइल्स का साथ जजमेंट डे के खिलाफ दे रहे हैं। ऐसे में रे मिस्टीरियो का SmackDown रोस्टर का हिस्सा बनना सेंस बना रहा था।)The Best In RTS@shieldfan002I must say @roxanne_wwe impressed me in her #SmackDown debutI must say @roxanne_wwe impressed me in her #SmackDown debut(मुझे यह बात जरूर कहनी होगी कि रॉक्सेन पेरेज ने अपने SmackDown डेब्यू पर प्रभावित किया।)♛ Momin Arif ♛@MominArif16One of the most Emotional and Heart whelming Promos in recent memory 🥺!#ThankYouWyatt #BrayWyatt#SmackDown#BrayOne of the most Emotional and Heart whelming Promos in recent memory 🥺😭!#ThankYouWyatt ❤️#BrayWyatt#SmackDown#Bray https://t.co/nykx3Gl4Sc(यह पिछले कुछ समय में सबसे भावुक और दिल छू लेने वाले प्रोमो सैगमेंट्स में से एक था।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।