SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने इस एपिसोड को अच्छे मैचों और सैगमेंट्स द्वारा देखने लायक बनाया। साथ ही सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर भी शो में हाइप बनाई गई। WWE ने बिल्डअप में कोई कमी नहीं छोड़ी।यह एपिसोड सभी फैंस को पसंद आया है और हर कोई इसकी तारीफ करते हुए नज़र आ रहा था।बैकी लिंच की वापसी पर सभी ने खुशी जताई। साथ ही सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच स्टोरीलाइन एंगल भी रोचक रहा। ओवेंस के जुड़ने से रोमन और ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में नया मोड आ गया है। WWE ने अगले इवेंट की हाइप को बनाए रखा। हर एक फैन की शो को लेकर अलग प्रतिक्रिया थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाXylot Themes@XylotThemes@WWE That ending RULED!!!#Smackdown8@WWE That ending RULED!!!#Smackdown https://t.co/mRa3ZeWt68(शो का अंत जबरदस्त था।)Nathan 🤍💙💛@WWELUFCThoughts on #SmackDown :- Becky's return was awesome- Ricochet winning made no sense when they have been building Braun vs Gunther up for a few weeks now- Kevin Owens is off the scale- The KO, Sami & Bloodline storyline will be tremendous41Thoughts on #SmackDown :- Becky's return was awesome- Ricochet winning made no sense when they have been building Braun vs Gunther up for a few weeks now- Kevin Owens is off the scale- The KO, Sami & Bloodline storyline will be tremendous(SmackDown पर मेरे विचार: बैकी लिंच का रिटर्न शानदार था। रिकोशे की जीत का कोई सेंस नहीं था क्योंकि वो कुछ हफ्तों से ब्रॉन स्ट्रोमैन vs गुंथर को बिल्डअप कर रहे थे। केविन ओवेंस अब स्केल से बाहर हो गए हैं। केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन जबरदस्त रहेगी।)Fightful Wrestling@FightfulThis is such good storytelling #SmackDown32026This is such good storytelling #SmackDown https://t.co/acdQi5mmxJ(यह काफी अच्छी स्टोरीटेलिंग है।)aundreyus@waundreyus2I give smackdown a 6 out of 10 because it was a good show better than raw and wer games going to be great #smackdownI give smackdown a 6 out of 10 because it was a good show better than raw and wer games going to be great #smackdown(मैं SmackDown को 10 में से 6 अंक दूंगा क्योंकि यह एक अच्छा शो था। यह Raw से बेहतर था और WarGames बहुत ही शानदार रहने वाला है।)Kevbone@KevboneThe Sami-KO-Bloodline stuff is getting very good. They're finally getting to the fireworks factory. #WWE #SmackDownThe Sami-KO-Bloodline stuff is getting very good. They're finally getting to the fireworks factory. #WWE #SmackDown(सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस-द ब्लडलाइन की चीज़ें शानदार होते जा रही हैं। वो आखिर आतिशबाजी की फैक्ट्री के करीब आ रहे हैं।)Tylar The Trademark@TMShow2019Overall: Very good final #SmackDown before tomorrow night's #SurvivorSeries despite the delay. Becky Lynch's return was well done and she got one hell of a reaction, more progress with the Bray Wyatt/LA Knight story, and a great final build to the men's WarGames match. 8/101Overall: Very good final #SmackDown before tomorrow night's #SurvivorSeries despite the delay. Becky Lynch's return was well done and she got one hell of a reaction, more progress with the Bray Wyatt/LA Knight story, and a great final build to the men's WarGames match. 8/10(कुल मिलाकर कल होने वाले Survivor Series WarGames से पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड बहुत अच्छा था। बैकी लिंच का रिटर्न अच्छी तरह कराया गया और उन्हें शानदार रिएक्शन मिला। ब्रे वायट और एलए नाइट की कहानी को और आगे बढ़ाया गया। मेंस WarGamesमैच के लिए एक बहुत अच्छा फाइनल बिल्डअप देखने को मिला। इसे 10 में से 8 अंक मिलेंगे।)David Fialek@davidfialek#SmackDown was good tonight. Good matches, Sami & KO segments were solid.#SmackDown was good tonight. Good matches, Sami & KO segments were solid.(SmackDown का एपिसोड आज अच्छा था। बढ़िया मुकाबले देखने को मिले। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के सैगमेंट सॉलिड थे।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।