WWE SmackDown में Roman Reigns के साथी को हराकर फेमस Superstar में मचाया धमाल, ट्विटर पर फैंस की आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। समरस्लैम (SummerSlam 2023) के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाई गई। जे उसो (Jey Uso) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच को हाइप करने का तरीका फैंस को पसंद आया। इसी शो का मेन इवेंट भी जबरदस्त साबित हुआ। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(कुल मिलाकर SmackDown का एपिसोड ठीक रहा। कुछ खास देखने को नहीं मिला लेकिन कुछ खराब भी नहीं रहा। वीडियो पैकेज काफी शानदार थे। ऑस्टिन थ्योरी vs कैमरन ग्राइम्स मैच ठीक था। उन्होंने जे उसो vs रोमन रेंस मैच और बाकी SummerSlam कार्ड के लिए हाइप बनाने के मामले में अच्छा काम किया।)

(जे उसो और सोलो सिकोआ के बीच शो को खत्म करने के लिए अच्छा मैच देखने को मिला लेकिन मुझे मैच के बाद हुआ बीट डाउन ज्यादा पसंद आया।)

(भाइयों ने मिलकर एक अच्छा मैच दिया, जहां जे उसो ने SummerSlam में जाते हुए जीत अपने नाम की।)

(मुझे यह चीज़ पसंद आई कि जे उसो ने बड़ी मुश्किल से सोलो सिकोआ को हराया। रोमन रेंस के खिलाफ मैच से पहले उनके लिए शुभकामनाएं।)

(शेमस और एलए नाइट के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। यह शायद ज्यादा बेहतर साबित होता, अगर रिंगसाइड पर बैटल रॉयल मैच के ज्यादातर प्रतियोगी नहीं होते। एलए नाइट का शेमस को हराना ही आगे जाने का रास्ता था। हालांकि, मुझे यकीन नहीं है कि एलए नाइट बैटल रॉयल मैच जीतने वाले हैं।)

(हील स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स टीम मुझे बहुत पसंद आई। ईमानदारी से बताऊं, तो यह सही समय था।)

(मुझे महसूस होता है कि ऑस्टिन थ्योरी के लिए इस समय सबसे अच्छी चीज़ चैंपियनशिप हारना रहेगा। इससे उनके करियर पर असर पड़ रहा है क्योंकि उन्हें हर हफ्ते टीवी पर बोरिंग मैचों में टाइटल को मध्य स्तरीय स्टार्स के खिलाफ डिफेंड करना पड़ रहा है। उन्हें बेहतर होने के लिए जगह चाहिए।)

(ज़ेलिना वेगा, शॉट्ज़ी का टैंक चलाते हुए शानदार लग रही थीं। मुझे पता था कि वो इयो स्काई के खिलाफ अपना मैच जीतने वाली हैं। वो SmackDown में मेरी फेवरेट सुपरस्टार हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment