WWE SmackDown के जबरदस्त एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

Ujjaval
WWE SmackDown में कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को मिली
WWE SmackDown में कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को मिली

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया। इस शो में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली। शो की शुरुआत से प्रशंसक खुश हो गए। साथ ही रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच तगड़ा ब्रॉल भी चर्चा का विषय रहा। कई फैंस की मेन इवेंट को लेकर भी प्रतिक्रिया सामने आई और सभी ने WWE की तारीफों के पुल बांधे। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के जबरदस्त एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

That #SmackDown episode was so good wow 🔥🔥🙌🏽

(SmackDown का एपिसोड बहुत अच्छा था। वाओ!)

That was such a POWERFUL Segment with @CodyRhodes @SamiZayn and @FightOwensFight.It’s like KO WANTS to Take Down The Bloodline with Sami BUT Kevin needs that ONE THING to accept the Offer. #SmackDown

(कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच एक जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। ऐसा लगा कि केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन के साथ मिलकर द ब्लडलाइन की हालत खराब करना चाहते हैं लेकिन उन्हें ऑफर को स्वीकार करने के लिए एक चीज़ की जरूरत है।)

@WWE @CodyRhodes @FightOwensFight @SamiZayn Cody trying to help reunite Sami and KO is absolutely brilliant. Let 'em cook! #SmackDown

(कोडी रोड्स का सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को साथ लाने की कोशिश करना काफी शानदार चीज़ है।)

Good tag team match with Rhea Ripley & Dominik Mysterio beating Santos Escobar & Zelina Vega. We are so used to Zelina in a heel role, but she did really well as a face there. Ripley got the win, which is the right booking to keep her strong. #Smackdown

(एक अच्छा टैग टीम मैच देखने को मिला, जहां रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सैंटोस इस्कोबार और ज़ेलिना वेगा को हराया। हमें ज़ेलिना वेगा को हील के किरदार में देखने की आदत है लेकिन उन्होंने फेस के तौर पर भी अच्छा काम किया। रिया रिप्ली को जीत मिली, जो बुकिंग के हिसाब से सही है क्योंकि उन्हें ताकतवर दिखाना जरुरी है।)

Outside of the bloodline, Dominik vs Rey has been the best storyline heading into WrestleMania The emotion and storytelling has been exceptional. #SmackDown

(द ब्लडलाइन के अलावा डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन WrestleMania 39 के लिए सबसे अच्छी रही है। इसमें इमोशन और स्टोरीटेलिंग सबसे शानदार है।)

At this point, they’re definitely going to have Dominik interrupt Rey’s HOF induction and have the match become official there. #SmackDown

(इस समय ऐसा लग रहा है कि WWE डॉमिनिक मिस्टीरियो को रे के Hall of Fame इंडक्शन में इंटरफेयर करने के लिए बुक करने वाला है और यहां से मैच ऑफिशियल होगा।)

Easily the best segment Rhea Ripley and Charlotte Flair have had yet. Good stuff. #SmackDown

(यह रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर का अभी तक का सबसे अच्छा सैगमेंट था। बढ़िया चीज़ देखने को मिली।)

Great segment between Charlotte and Rhea!!!! #SmackDown

(शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच अच्छा सैगमेंट देखने को मिला।)

#SmackDown was crazyyyyyyyyyyyyyyyy!! Sheamus V Drew V Gunther @ Mania and KO & Zayn are back!! W Show

(SmackDown का एपिसोड जोरदार था। शेमस vs ड्रू मैकइंटायर vs गुंथर WrestleMania में होगा और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन फिर से साथ आ गए। अच्छा शो रहा।)

The pop for Sami Zayn and Kevin Owens finally hugging and reuniting was CRAZY. #SmackDownhttps://t.co/nujmEcvlRE

(केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के एक-दूसरे को गले लगाने और साथ आने पर शानदार पॉप मिला।)

@reigns_era That ending to #SmackDown    oh my God that was epic.

(SmackDown का अंत ऐतिहासिक रहा।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment