WWE SmackDown में Roman Reigns के दिग्गज के खिलाफ सैगमेंट और शानदार मैच को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown के एपिसोड में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली
WWE SmackDown के एपिसोड में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड जोरदार रहा। इस एपिसोड में शानदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले। फैंस को पूरा एपिसोड काफी पसंद आया। लोगों ने शो के शुरुआती सैगमेंट की तारीफ की। साथ ही रिकोशे (Ricochet) और राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) की जीत से फैंस खुश नज़र आए। आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच को लेकर भी प्रशंसकों ने प्रतिक्रियाएं दी। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट धमाकेदार रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।

WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

• Smackdown was pretty good. Could have been better. You can definitely feel the electricity for this years Premium Live Event. #WrestleMania • Roman Reigns vs. Cody Rhodes segment set the main event effectively. #Smackdown https://t.co/NaLUCaZPCF

(SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा था। यह और भी बेहतर हो सकता था। इस साल के प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए आप जरूर ही उत्साह महसूस कर सकते हैं। रोमन रेंस और कोडी रोड्स का मैच जरूर ही मेन इवेंट में शानदार रहने वाला है।)

Very good episode tonight! That was enough before WrestleMania and they end up with Cody & Roman face to face nobody touches each other that’s good! I CAN’T WAIT FOR TOMORROW AND SUNDAY! #SmackDown #WrestleMania

(आज काफी अच्छा एपिसोड देखने को मिला! WrestleMania से पहले इतना ठीक था और उन्होंने शो का अंत कोडी रोड्स और रोमन रेंस को आमने-सामने लाकर किया, जहां किसी ने एक-दूसरे को हाथ नहीं लगाया। यह बढ़िया चीज़ रही। मैं WrestleMania के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)

The Usos were right Sami and K.O are gonna turn on each other somewhere down the line like they always have done we all know they can never be trusted #SmackDown

(द उसोज़ सही थे क्योंकि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस आगे जाकर एक-दूसरे को धोखा देंगे, जैसा उन्होंने हमेशा से किया है। हम सभी को पता है कि उनपर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता।)

Overall, #SmackDown was pretty decent. Some of the matches felt like filler tbh. The promo between Sami/KO and The Usos, and the video packages were all very good. Plus, the Andre Battle Royal was pretty fun and the right man won it. I’m super excited for Mania weekend.

(कुल मिलाकर SmackDown का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। ईमानदारी से बताऊं, तो कुछ मैच फिलर की तरह महसूस हुए। सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस और द उसोज़ का प्रोमो सैगमेंट और सभी वीडियो पैकेज बढ़िया थे। साथ ही आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच काफी मनोरजंक था और सही व्यक्ति ने इसे जीता। मैं WrestleMania वीकेंड के लिए बहुत उत्साहित हूँ।)

I REALLY Can’t wait for Usos Vs Zayn and Owens. The face off tonight was a nice last stop before the match tomorrow. #Smackdown

(मैं सही मायने में उसोज़ vs सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस मैच के लिए इंतजार नहीं कर सकता। आज उनके बीच फेसऑफ, उनके मैच से पहले काफी अच्छा स्टॉप रहा।)

Montez Ford and Ricochet are awesome High Flyers. #Smackdown

(मोंटेज़ फोर्ड और रिकोशे काफी अच्छे हाई-फ्लायर्स हैं।)

I'm glad Bobby Lashley won, but LA Knight was the absolute fan favorite #Smackdown

(मुझे खुशी हुई कि बॉबी लैश्ले जीते लेकिन एलए नाइट सही मायने में फैन फेवरेट थे।)

Actually a pretty entertaining battle royal tho #Smackdown

(यह एक मनोरंजक बैटल रॉयल मैच रहा।)

I'm a bit surprised that Raquel won #SmackDown

(मैं थोड़ी सरप्राइज हूँ कि राकेल रॉड्रिगेज़ की SmackDown में जीत हुई।)

Drew McIntyre and Sheamus get the win! A pretty good tag match. #Smackdown

(ड्रू मैकइंटायर और शेमस को जीत मिली! एक अच्छा टैग टीम मैच देखने को मिला।)

#SmackDown hell of a promo by @CodyRhodes

(कोडी रोड्स का एक बेहतरीन प्रोमो देखने को मिला।)

Roman Reigns says “Acknowledge Me” to Cody Rhodes then the show ends overall a good segment. #SmackDown twitter.com/wwe/status/164…

(रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को 'एकनॉलेज मी' कहा और फिर शो खत्म हो गया। कुल मिलाकर एक अच्छा सैगमेंट देखने को मिला।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment