WWE SmackDown में Roman Reigns और उनके दुश्मन को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, फैंस ने दी अपनी राय

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा
WWE SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में जबरदस्त मैच देखने को मिले और कुछ सैगमेंट्स भी बेहतरीन रहे। रोमन रेंस (Roman Reigns) का शो में नज़र आना फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया। साथ ही अन्य सुपरस्टार्स ने मिलकर भी शो को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की।

मेन इवेंट सैगमेंट को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे और सभी को यह पसंद आया। साथ ही टैग टीम मैचों को बुक करने पर भी फैंस खुश थे। सभी की शो को लेकर प्रतिक्रिया अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(यह स्टोरीलाइन काफी अच्छी है।)

Good Storytelling Message DELIVERED Royal Rumble Next Saturday Can’t Wait Kevin Owens Vs Roman Reigns #SmackDown twitter.com/WWEonFOX/statu…

(अच्छी स्टोरीटेलिंग देखने को मिली। मैसेज डिलीवर कर दिया गया है। अगले हफ्ते Royal Rumble है। रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच का इंतजार नहीं कर सकता।)

Awesome ending #Smackdown Why Sami Zayn came out to the ring so late to help Roman Reigns 🤔something doesn't look good here twitter.com/SKWrestling_/s… https://t.co/ehO6NW9GZc

(SmackDown का अंत शानदार रहा। सैमी ज़ेन ने बहुत देर से आकर रोमन रेंस को क्यों बचाया। यहां कुछ चीज़ें अच्छी नहीं लग रही हैं।)

That actually turned out to be a really good episode propped up by some key developments in the Bloodline storyline and focus on the tag team division.Only complaint is no women's matches. But a quality show. #SmackDown

(यह काफी अच्छा एपिसोड साबित हुआ। ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी और टैग टीम डिवीजन पर फोकस किया गया। मुझे सिर्फ एक शिकायत है कि कोई भी विमेंस मैच देखने को नहीं मिला। हालांकि, यह एक क्वालिटी शो रहा।)

(यह अच्छा SmackDown का एपिसोड था।)

Good show tonight, love the ending !#SmackDown

(आज काफी अच्छा शो रहा और मुझे अंत पसंद आया।)

Overall, #SmackDown was decent. Got some good tag matches, more Rumble announcements, return of the Firefly Funhous, and further build to the Bloodline/Zayn/KO storyline.

(कुल मिलाकर SmackDown का एपिसोड ठीक रहा। कई अच्छे टैग टीम मैच देखने को मिले, Royal Rumble के लिए अनाउंसमेंट्स हुए, फायरफ्लाई फन हाउस की वापसी हुई और ब्लडलाइन/सैमी ज़ेन/केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन को और आगे बढ़ाया गया।)

A very good SmackDown. Four tag team matches and for the most part, they were good. Refreshing to see a tag team tournament with no New Day or Usos in it. They continued to build for the Royal Rumble too. Nice touch to have the wrestlers wearing Jay armbands too. #SmackDown

(SmackDown का यह काफी अच्छा एपिसोड था। 4 टैग टीम मैच देखने को मिले और यह मैच लगभग शानदार थे। न्यू डे या द उसोज़ को किसी टूर्नामेंट में नहीं देखना बहुत रिफ्रेशिंग था। उन्होंने Royal Rumble को भी बिल्ड किया गया। कई सारे रेसलर्स को जे ब्रिस्को का आर्मबैंड भी पहने हुए देखना बढ़िया था।)

(SmackDown का एपिसोड आज अच्छा था।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment