WWE SmackDown में The Bloodline की स्टोरीलाइन में आए नए मोड़ और पूरे शो को लेकर मचा बवाल, आई ढेरों जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। यह शो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया। फैंस ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन में आए नए मोड़ और पूरे एपिसोड की जमकर तारीफ की।

सैंटोस इस्कोबार, बेली और इयो स्काई की जीत पर भी प्रतिक्रियाएं सामने आई। शार्लेट फ्लेयर की वापसी पर प्रशंसक थोड़े गुस्से में नज़र आए। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(मुझे लगता है कि SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा था।)

(मैं SmackDown को 10 में से 8 की रेटिंग दूंगा। यह काफी अच्छा रहा।)

(यह स्टोरीलाइन काफी ज्यादा बढ़िया है। यह देखना काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ है कि जे उसो ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।)

(ऑस्टिन थ्योरी ने जे उसो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिटेन की, जहां जिमी उसो ने गलती से जे पर सुपरकिक लगा दी। काफी अच्छा मेन इवेंट देखने को मिला और शो के अंत ने इस स्टोरीलाइन में एक और दरार डाल दी है।)

(जे उसो, पॉल हेमन और सोलो सिकोआ का शुरुआती सैगमेंट धमाकेदार था।)

(SmackDown के शुरुआती सैगमेंट ने साबित किया कि स्टोरीलाइन को अच्छा बनाने के लिए हमेशा रोमन रेंस की जरूरत नहीं होती।)

(मुस्तफा अली और सैंटोस इस्कोबार के बीच एक शानदार Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच देखने को मिला। इस्कोबार मेंस MITB के लिए क्वालीफाई हो गए।)

(मुझे WWE और NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को यूनिफाइड करने का निर्णय काफी ज्यादा पसंद आया। मुझे हमेशा से लगता था कि विमेंस डिवीजन में सभी ब्रांड्स पर एक ही टाइटल रहना चाहिए।)

(बेली के Money in the Bank लैडर मैच में शामिल होने के बाद स्कार्लेट ने आकर एजे स्टाइल्स पर रेड पाउडर फेंका, इससे क्रॉस को फायदा हुआ और उन्होंने स्टाइल्स पर क्रॉस जैकेट लगाया। मैं काफी खुश हूँ कि यह स्टोरीलाइन जारी है।)

(शार्लेट फ्लेयर को ओस्का के खिलाफ बियांका ब्लेयर से पहले मैच मिलना मेरे हिसाब से अच्छी चीज़ नहीं है।)

(इयो स्काई का जीतना Money in the Bank के लिए काफी अच्छी चीज़ है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now