WWE SmackDown के बाद Roman Reigns और मौजूदा चैंपियन बने चर्चा का विषय, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE SmackDown के एपिसोड में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली
WWE SmackDown के एपिसोड में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही रोचक रहा। WWE ने इस शो को अच्छे मैचों और सैगमेंट्स द्वारा पिछले हफ्ते के मुकाबले खास बनाने की कोशिश की। यह SmackDown का सीजन प्रीमियर का खास एपिसोड था और WWE ने बढ़िया चीज़ें बुक की। शो में अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले।

फैंस को रोमन रेंस का सैगमेंट काफी पसंद आया। साथ ही मेन इवेंट में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को लेकर भी फैंस उत्साहित थे। इसके अलावा लिगाडो डेल फैंटसामा को मेन रोस्टर पर देखकर सभी खुश थे। हर एक प्रशंसक की शो को लेकर प्रतिक्रियाएं थोड़ी अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करने वाले हैं।

WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

@TripleH good to see you back in the ring. Thank you for making it fun again. #SmackDown

(ट्रिपल एच, आपको एक बार फिर रिंग में देखना शानदार था। इस चीज़ को एक बार फिर मनोरंजक बनाने के लिए धन्यवाद।)

Good episode of SD! Not perfect but good fun! Roman was the best part as per usual! 💙💙💙#WWE #SmackDown #RomanReigns

(SmackDown का एपिसोड अच्छा था! यह परफेक्ट नहीं था लेकिन मजेदार चीज़ें देखने को मिली! हमेशा की तरह रोमन रेंस शो का सबसे अच्छा हिस्सा थे।)

Sami is so fucking good 😂 he even made The Tribal Chief break character 👏🏽 #WWE #SmackDown #RomanReigns https://t.co/bB9xJaBC5w

(सैमी ज़ेन काफी बढ़िया हैं। उन्होंने ट्राइबल चीफ को भी कैरेक्टर से बाहर आने पर मजबूर कर दिया।)

If every wrestling show was as good as #Smackdown was tonight, I'd be a very happy man. Can't wait for #ExtremeRules

(अगर हर रेसलिंग शो आज के SmackDown जितना अच्छा हो, तो मैं काफी खुश रहूंगा। मैं Extreme Rules का इंतजार नहीं कर सकता।)

What a banger of a match by @WWESheamus and GÜNTHER.It was also good to finally see Legado Del Fantasma arrive on the scene.#SmackDown

(गुंथर और शेमस द्वारा एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। आखिर लिगाडो डेल फैंटासमा को मेन रोस्टर पर आते हुए देखकर भी अच्छा लगा।)

Might be the greatest match I’ve seen live.#WWE #SmackDown https://t.co/Ir0fNS59k2

(यह शायद मेरे द्वारा देखा गया सबसे बढ़िया लाइव मैच होगा।)

Bloodline is gold!!! I love everything about them #SmackDown

(द ब्लडलाइन काफी शानदार है! मुझे उनके बारे में हर एक चीज़ पसंद आती है।)

This was a good show. There were some newsworthy things here. All the big segments hit their mark. I'm looking forward to Extreme Rules tomorrow night. #SmackDown

(SmackDown का यह शो अच्छा था। यहां पर कई चीज़ें चर्चा का विषय थी। सभी बड़े सैगमेंट्स ने फैंस का ध्यान खींचा। मैं कल होने वाले Extreme Rules के लिए उत्साहित हूँ।)

That was a good episode for the season premiere lots of storytelling with the bloodline, Legado debut and a banger main event #SmackDown

(सीजन प्रीमियर के लिए SmackDown का यह एपिसोड अच्छा था। द ब्लडलाइन के साथ काफी अच्छी स्टोरीटेलिंग देखने को मिली, लिगाडो डेल फैंटसामा का डेब्यू हुआ और एक धमाकेदार मेन इवेंट देखने को मिला।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment