WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोचक साबित हुआ। इस एपिसोड में कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन हुआ। WWE ने अपने फैंस को एक बढ़िया एपिसोड द्वारा प्रभावित किया है। WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया वहीं चैंपियंस की दुश्मनी भी जारी रही।SmackDown की शुरुआत में ही नई सुपरस्टार आलिया ने अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। इसके अलावा कुछ अन्य टैग टीम मैच देखने को मिले वहीं टोनी स्टॉर्म ने शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया लेकिन फ्लेयर ने इसका जवाब नहीं दिया। मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग वुड्स का मैच देखने को मिला। SmackDown के पिछले कुछ एपिसोड्स उतने खास नहीं रहे थे और इसी वजह से हर कोई उम्मीद कर रहा था कि यह एपिसोड रोचक रहेगा।इस एपिसोड में लगभग हर चीज़ बढ़िया रही लेकिन मेन इवेंट फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। हर कोई रोमन रेंस और किंग वुड्स के धमाकेदार मैच को लेकर बात कर रहा था। रोमन रेंस ने किंग वुड्स का ताज ले लिया था और इसी वजह से काफी प्रशंसक खुश भी दिखाई दिए। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंaundreyus@waundreyus2I give smackdown a 5 out of 10 because it was a good show love king woods vs romen but hate that romen took the crown and I hope Naomi be add it to the smackdown team #SmackDown8:36 AM · Nov 13, 2021I give smackdown a 5 out of 10 because it was a good show love king woods vs romen but hate that romen took the crown and I hope Naomi be add it to the smackdown team #SmackDown(मैं SmackDown को 10 में से 5 अंक दूंगा क्योंकि यह एक अच्छा शो था। मुझे किंग वुड्स बनाम रोमन रेंस पसंद आया लेकिन मुझे रोमन रेंस का ताज लेना खराब लगा और मैं उम्मीद करता हूँ कि नेओमी को SmackDown की टीम में जोड़ा जाएगा।)Blu@WrestlinIs4LifeThe Crown Looks Great On Roman..Tribal King #SmackDown8:34 AM · Nov 13, 20212The Crown Looks Great On Roman..Tribal King #SmackDown https://t.co/pWXYEwBnqW(रोमन रेंस पर ताज बढ़िया लगता है, ट्राइबल किंग)Darius@Flea_Breelandso happy they took the crown from that fake king #WWE #SmackDown8:35 AM · Nov 13, 2021so happy they took the crown from that fake king #WWE #SmackDown(काफी खुश हूँ कि उन्होंने नकली किंग से ताज ले लिया।)Samuel 🔪@MotionlessFiendThat was a really good show tonight! #SmackDown8:35 AM · Nov 13, 2021That was a really good show tonight! #SmackDown(आज का यह शो काफी बढ़िया रहा।)TheMoneyMaker$$@Brock316WWE #SmackDown was good tonight8:36 AM · Nov 13, 2021WWE #SmackDown was good tonight(WWE SmackDown का एपिसोड आज अच्छा था।)Tootie@Tootie3341Roman did say he would bend the knee but he never said he would bend the knee to Woods.😂😂😂 #SmackDown8:32 AM · Nov 13, 2021Roman did say he would bend the knee but he never said he would bend the knee to Woods.😂😂😂 #SmackDown(रोमन रेंस ने कहा था कि वो घुटनों पर बैठेंगे पर यह कभी नहीं कहा था कि वो वुड्स के सामने घुटने टेकेंगे।)CONNER🇨🇦@VancityConnerThe Bloodline runs the WWE.Roman Reigns is now The Tribal King, you love to see it. ☝️#SmackDown8:32 AM · Nov 13, 202121The Bloodline runs the WWE.Roman Reigns is now The Tribal King, you love to see it. ☝️#SmackDown https://t.co/pCqtGz2sSR(ब्लडलाइन WWE चलाता है। रोमन रेंस अब ट्राइबल किंग हैं और आपको यह देखना अच्छा लगेगा।)