WWE SmackDown में Roman Reigns और दिग्गज Superstar के सैगमेंट ने जीता फैंस का दिल, शानदार शो को लेकर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली है
WWE SmackDown में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली है

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। यह शो फैंस को खूब पसंद आया। रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की स्टोरीलाइन पर प्रशंसकों ने अपनी बात रखी। साथ ही शो में अन्य चीज़ों को लेकर भी फैंस की राय सामने आई। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।

WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Overall: Pretty good #SmackDown tonight. First face off with Cody and Roman, seems like we now have a clearer picture in terms of who faces Gunther at WrestleMania, more progress in the Rey/Dom story, and progress in the Jey/Bloodline story. Score: 7/10

(कुल मिलाकर आज काफी अच्छा SmackDown का एपिसोड देखने को मिला। रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच पहला फेसऑफ हुआ। लग रहा है कि अब हमें साफ दिख रहा है कि गुंथर का WrestleMania में कौन सामना करने वाला है। रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। जे उसो और ब्लडलाइन की कहानी भी आगे बढ़ी। शो को 10 में से 7 अंक मिलेंगे।)

Great first segment between Roman Reigns and Cody Rhodes!!! Both delivered with their promos and continue to tell this story! I can’t wait to see where it goes down the line! #WWE #Smackdown

(रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच पहला सैगमेंट काफी शानदार था!!! दोनों ने अपने बढ़िया प्रोमो दिए और कहानी बताना जारी रखा! मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि यह चीज़ किस तरह से आगे बढ़ती है।)

@JDfromNY206 It was great for the 1st face to face. The Mania main event feels like a big deal! #SmackDown

(पहले फेस 2 फेस के हिसाब से रोमन रेंस और कोडी रोड्स का सैगमेंट बढ़िया था। WrestleMania का मेन इवेंट काफी बड़ा महसूस हो रहा है।)

Interesting Face-to-Face for @CodyRhodes and @WWERomanReigns.While I think this was a nice Starting point we only have 4 more weeks. I want them to focus MODE on Cody and his story from being Undesirable and leaving to being UNDENIABLE and becoming CHAMPION!#SmackDown

(रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच रोचक फेसऑफ हुआ। मुझे लगता है कि यह उनकी स्टोरीलाइन की शुरुआत थी और हमारे पास सिर्फ 4 और हफ्ते बचे हैं। मैं चाहता हूँ कि WWE कोडी और उनकी कहानी पर फोकस करे, जिससे वो अनडिनाइएबल बनें और चैंपियन बनने में सफल हो।)

I absolutely adore this story. #SmackDown 👀🔥 https://t.co/hLMox6cI4x

(मुझे यह स्टोरीलाइन बहुत पसंद है।)

These two are extremely smooth in the ring and Liv especially has made massive strides in the last year plus to get better. Excited to see them get the respect they deserve #SmackDown

(लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली रिंग में काफी स्मूथ हैं। लिव ने पिछले साल बेहतर होने के लिए काफी सुधार किए थे। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूँ कि उन्हें वो सम्मान मिले, जिसकी वो हकदार हैं।)

That mask meant everything to Santos Escobar and Dominik Mysterio disrespected it's entire legacy #Smackdown https://t.co/2NYfdpBq8v

(यह मास्क सैंटोस इस्कोबर के लिए काफी मायने रखता था और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस मास्क की पूरी लिगेसी का अपमान किया।)

(बॉबी लैश्ले आज पीछे नहीं हटे।)

I hope @fightbobby beats the hell out of those two jabronies @Windham6 & Uncle Howdy. Then hopefully those two will be off tv. @WWE #SmackDown

(मुझे उम्मीद है कि बॉबी लैश्ले आगे जाकर ब्रे वायट और Uncle Howdy की हालत खराब कर देंगे। इसके बाद शायद दोनों टीवी से दूर हो जाएं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment