WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बढ़िया रहा। इस एपिसोड में कुछ शानदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन देखने को मिला। दरअसल, यह SmackDown का क्रिसमस स्पेशल एपिसोड था और इसी वजह से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई थी। WWE ने जरूर अच्छा काम किया और अपने एपिसोड को बढ़िया बनाने की कोशिश की। SmackDown की शुरुआत में पॉल हेमन (Paul Heyman) का एक बढ़िया सैगमेंट देखने को मिला। बाद में टोनी स्टॉर्म और शार्लेट फ्लेयर के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच का अंत थोड़ा शॉकिंग और निराशाजनक रहा। बाद में 12-मैन गोंटलेट मैच बुक किया जहां कई सारे सुपरस्टार्स दिखाई दिए। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मैच लंबा था लेकिन रेसलिंग क्वालिटी अच्छी थी और इसी वजह से फैंस को यह काफी पसंद आया। अंत में सैमी जेन ने जीत दर्ज की और अब उन्हें आईसी टाइटल के लिए भविष्य में मैच मिलेगा। मेन इवेंट में Miracle On 34th स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर और न्यू डे ने द उसोज़ और मैडकैप मॉस पर एक बड़ी जीत दर्ज की। एपिसोड में काफी कम मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। इस एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रोमन रेंस रहे। वो एपिसोड में दिखाई नहीं दिए और इसी वजह से फैंस थोड़े निराश थे। इसके अलावा फैंस ने SmackDown में हुई ज्यादातर चीज़ों की तारीफ की। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं। WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंShivam Devgan@ShivamDevgan95Watching #SmackDown without Roman Reigns is useless 😔😪 #RomanReigns runs the show8:32 AM · Dec 25, 20211Watching #SmackDown without Roman Reigns is useless 😔😪 #RomanReigns runs the show(रोमन रेंस के बिना SmackDown को देखना व्यर्थ है। रोमन रेंस शो को चलाते हैं।)elan.@elan_music#SmackDown The Entire Show Was Awesome.8:32 AM · Dec 25, 202111#SmackDown The Entire Show Was Awesome.(Smackdown का पूरा शो शानदार था।)🏴‍☠️Unfrozen Caveman Gamer🏴‍☠️@CavemanGamerIf you give @KingRicochet the time and the freedom to perform, you are going to get a great match every single time. #MoreRicochet #SmackDown8:31 AM · Dec 25, 20211If you give @KingRicochet the time and the freedom to perform, you are going to get a great match every single time. #MoreRicochet #SmackDown(अगर आप रिकोशे को समय और फ्रीडम दें तो आपको हर बार एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।)Kaye Eberhardt@LadyUndertakerSo mad Ricochet didn't win the gauntlet match!!!! #SmackDown8:30 AM · Dec 25, 2021So mad Ricochet didn't win the gauntlet match!!!! #SmackDown(काफी निराश हूँ कि रिकोशे ने गोंटलेट मैच नहीं जीता।)Sándor Sebestyén Scroggins@sandors24Smackdown was fun #SmackDown8:30 AM · Dec 25, 2021Smackdown was fun #SmackDown(SmackDown का एपिसोड मजेदार था।)IM ZHAAA 🦄@ImZhaaaaI Missed Sasha & Roman Tonight But Anyways #SmackDown Was Good 👏🏽!8:29 AM · Dec 25, 20214I Missed Sasha & Roman Tonight But Anyways #SmackDown Was Good 👏🏽!(मैंने साशा बैंक्स और रोमन रेंस को आज Smackdown में काफी मिस किया लेकिन एपिसोड अच्छा था।)Sherrod@TheOnlySherrodVeeerrryy fun episode #SmackDown8:29 AM · Dec 25, 2021Veeerrryy fun episode #SmackDown(SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार था।)Dharmendra Raja@satyem13Disappointing #SmackDown@WWERomanReigns absence on #SmackDown8:28 AM · Dec 25, 2021Disappointing #SmackDown@WWERomanReigns absence on #SmackDown(SmackDown का एपिसोड निराशाजनक था। एपिसोड में रोमन रेंस मौजूद नहीं थे।)