"Roman Reigns को बहुत ज्यादा डर लगता है"- WWE SmackDown के बेहतरीन एपिसोड के बाद ट्विटर पर आई ढेरों जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown में कई बड़ी चीज़ें हुई
WWE SmackDown में कई बड़ी चीज़ें हुई

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही रोचक साबित हुआ। यह शो जबरदस्त सैगमेंट्स और मैचों से भरा हुआ था। रोमन रेंस (Roman Reigns) की कमी जरूर शो में खली। इसके बावजूद कई बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स ने सभी फैंस का दिल जीता।

इस शो में मेन इवेंट मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। साथ ही गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच को लेकर भी फैंस ने बातें की। कुल-मिलाकर सभी को एपिसोड पसंद आया। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Every Gunther match feels special. What a run so far! #SmackDown

(गुंथर का हर मैच खास महसूस होता है। अभी तक क्या जबरदस्त रन देखने को मिला है।)

Gunther is incredible, he even dragged a good match out of Braun Strowman which I thought was impossible. #Smackdown #WWE

(गुंथर जबरदस्त हैं। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ भी एक अच्छा मैच दे दिया, जो मुझे असंभव लग रहा था।)

Gunther vs Braun Strowman just had 2023 MATCH OF THE YEAR!!Awesome stuff!!#Smackdown

(गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच 2023 का सबसे अच्छा मैच हुआ। शानदार चीज़ देखने को मिली!)

Roman reign is really really really SCARED of @FightOwensFight #SmackDown

(रोमन रेंस को केविन ओवेंस से सही मायने में बहुत ज्यादा डर लगता है।)

That was a brilliant between Zayn and Owens. The storyline with The Bloodline is excellent. #SmackDown

(सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। द ब्लडलाइन के साथ यह स्टोरीलाइन जबरदस्त है।)

I love everything about this Bloodline Sami Zayn Kevin Owens storyline the Usos cost Sami Zayn the victory against Kevin Owens because of a disqualification then after the match the Usos & Solo Sikoa Beat Down Kevin Owens without the help of Sami Zayn brilliant #Smackdown

(मुझे द ब्लडलाइन, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की इस स्टोरीलाइन की हर चीज़ पसंद है। द उसोज़ के कारण सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस पर जीत नहीं मिली क्योंकि DQ देखने को मिल गया। मैच के बाद द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने मिलकर केविन ओवेंस पर सैमी ज़ेन की मदद के बिना हमला किया। SmackDown शानदार रही।)

great episode of #SmackDown can't wait for next week to see what will happen during the contract signing of @FightOwensFight and @WWERomanReigns now for #NXTLevelUp

(SmackDown का एपिसोड शानदार था। मैं अगले हफ्ते यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि केविन ओवेंस और रोमन रेंस की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान क्या होगा।)

SmackDown was good. Sami Zayn and Kevin Owens match ended in DQ with The Bloodline interference. Gunther retained the Intercontinental Championship against Braun Strowman. Raquel Rodriguez beat Liv Morgan. Rey Mysterio announced he will be in the Royal Rumble. #WWE #SmackDown

(SmackDown का एपिसोड अच्छा था। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का मैच DQ द्वारा खत्म हो गया क्योंकि द ब्लडलाइन ने इंटरफेयर किया। गुंथर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की। राकेल रॉड्रिगेज़ ने लिव मॉर्गन को हरा दिया। रे मिस्टीरियो ने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment