WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। WWE ने शानदार मैचों और सैगमेंट्स द्वारा इस एपिसोड को देखने लायक बनाया। इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) नजर नहीं आए लेकिन कुछ मौकों पर उनका जिक्र देखने को मिला। इस एपिसोड को फैंस ने काफी पसंद किया।इस एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर रहे। दरअसल, शो की शुरुआत में मैकइंटायर ने रोमन को यूनाइटेड किंगडम में होने वाले शो के लिए चैलेंज किया था। इसके अलावा शैंकी के डांस को लेकर भी ढेरों प्रतिक्रियाएं आई। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालेंगे।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंRoger Wilson@OutsiderX15Drew McIntyre officially challenged Roman Reigns for the Unified Championship at "Clash At The Castle." I think he should go after just the Universal Title, as Cody Rhodes will go after the WWE Title. #SmackdownDrew McIntyre officially challenged Roman Reigns for the Unified Championship at "Clash At The Castle." I think he should go after just the Universal Title, as Cody Rhodes will go after the WWE Title. #Smackdown(ड्रू मैकइंटायर ने आधिकारिक रूप से रोमन रेंस को यूनिफाइड चैंपियनशिप के लिए Clash at the Castle में चैलेंज किया है। मुझे लगता है कि उन्हें सिर्फ यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ना चाहिए क्योंकि कोडी रोड्स WWE चैंपियनशिप के पीछे जाएंगे।)ᴜɴᴄʟᴇ ᴅʀᴇᴡ@westonroad_I can’t wait to see Drew McIntyre beat Roman Reigns for the Universal championship in front of a stadium crowd, he deserves it SO MUCH#SmackDown3I can’t wait to see Drew McIntyre beat Roman Reigns for the Universal championship in front of a stadium crowd, he deserves it SO MUCH#SmackDown https://t.co/HdETYjjKBf(मैं ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस पर स्टेडियम में मौजूद फैंस के सामने जीत दर्ज करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता। वो इसे डिजर्व करते हैं।)Tylar The Trademark 🎙️@TMShow2019Well there it is, Drew McIntyre officially challenges Roman Reigns for the WWE Undisputed Universal Title at Clash of the Castle. I would have to think that's where Roman drops the title and Drew gets the moment he was robbed of 2 years ago. #SmackDown1Well there it is, Drew McIntyre officially challenges Roman Reigns for the WWE Undisputed Universal Title at Clash of the Castle. I would have to think that's where Roman drops the title and Drew gets the moment he was robbed of 2 years ago. #SmackDown(आखिर यह हो गया। ड्रू मैकइंटायर ने आधिकारिक रूप से रोमन रेंस को WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Clash at the Castle में चैलेंज किया है। मुझे लगता है कि यह वो मौका रहेगा जहां रोमन टाइटल हारेंगे और ड्रू को वो मौका मिलेगा जो उनसे दो साल पहले छीना गया था।)Space Cowboy 🤠⭐@SpaceCowboy8894Shanky is over with the fans . #SmackdownShanky is over with the fans 😂😂😂. #Smackdown(शैंकी प्रशंसकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं।)👻🎭🌸Empress of Sole Survivor|女帝🌞🤡👻@AsukaCityRPShanky's dancing >>> This match#SmackDown1Shanky's dancing >>> This match#SmackDown(शैंकी की डांसिंग जिंदर महल और हम्बर्टो के मैच से बेहतर थी।)ᴜɴᴄʟᴇ ᴅʀᴇᴡ@westonroad_This show has become so bad that the most interesting thing is SHANKY dancing to Jinder Mahal’s theme#SmackDown1This show has become so bad that the most interesting thing is SHANKY dancing to Jinder Mahal’s theme#SmackDown https://t.co/3Yk0zqHEZY(यह शो इतना ज्यादा खराब बन गया है कि SmackDown की सबसे रोचक चीज़ शैंकी का जिंदर महल के थीम सॉन्ग पर डांस करना बन गया है।)Masked Library@MaskedLibraryI can’t believe this Shanky angle is working. He’s going to get over. #SmackdownI can’t believe this Shanky angle is working. He’s going to get over. #Smackdown(मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि शैंकी का यह एंगल काम कर रहा है। फैंस उन्हें पसंद करने वाले हैं।)Mike King 🐢@kingmike0215I like this Shanky guy! Just became one of my favorites!! #SmackDown @DilsherShankyI like this Shanky guy! Just became one of my favorites!! #SmackDown @DilsherShanky(मुझे शैंकी पसंद हैं! वो मेरे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।