WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान हुआ। वो द उसोज (The Usos) के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और RK-Bro का सामना करने वाले हैं। पहले रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में टैग टीम यूनिफिकेशन मैच होने वाला था।
हालांकि अब टाइटल मैच को कैंसिल कर दिया गया है। इसी वजह से फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं और उन्हें WWE द्वारा प्रीमियम लाइव इवेंट में चैंपियनशिप मैच को कैंसिल करते हुए नॉन-टाइटल मैच कराने का फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। फैंस का मानना है कि इस मैच का कोई भी मतलब नहीं बनता है।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown में रोमन रेंस के मैच का ऐलान होने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:
(हमें एक दिलचस्प टैग टीम टाइटल मैच की जगह SmackDown के मेन इवेंट लेवल का मुकाबला देखने को मिलेगा। सिक्स मैन टैग टीम मैच, जिसमें कुछ भी दांव पर नहीं है। यह कितना खराब फैसला है।)
(यह WWE है, उन्होंने टैग टीम यूनिफिकेशन मैच को कैंसिल कर दिया गया और अब यह बिना मतलब का मैच देखने को मिलेगा। इसका कोई सेंस नहीं है।)
(रोमन रेंस के बोरिंग टाइटल रन को बिना डिफेंड किए ही एक्सटेंड किया जा रहा है। और आप सोचते हैं कि उन्हें लेगिटमेट चैंपियन के तौर पर नहीं देखा जाता)
(WWE ने यूनिफाइड टैग टीम मैच को हाइप किया और एक हफ्ते पहले इसमें बदलाव कर दिया है। WWE के पास रोमन रेंस के लिए प्लान ही नहीं है और इसी वजह से उन्हें इस मैच में शामिल किया गया। वो अपनी चैंपियनशिप भी डिफेंड नहीं करेंगे।)
(मुझे लगा था कि WWE WrestleMania से ज्यादा खराब नहीं कर सकती थी, लेकिन इस मैच ने लिस्ट को टॉप कर दिया। पिछले कुछ हफ्तों से RK-Bro/उसोज को बिल्ड करने का क्या ही मतलब। पूरी स्टोरीलाइन खराब, पूरी राइटिंग टीम को निकाल देना चाहिए।)
(क्या हम भूल गए हैं कि रोमन रेंस ने कुछ हफ्ते पहले शिंस्के नाकामुरा को ट्राइबल लव दिया था?)
(कोई एंट्रैंस नहीं, शॉट्जी का हेलमट ले लिया, उनका टैंक भी ले लिया। अब वो रोंडा के खिलाफ 1 मिनट 41 सेकेंड में हार गईं। शॉट्जी इससे बेहतर डिजर्व करती हैं।)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।