WWE SmackDown में Roman Reigns के जबरदस्त सैगमेंट और बड़े मैच का ऐलान होने के बाद ट्विटर पर मचा बवाल, आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया

Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड तगड़ा रहा। यहां रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी हुई और वो रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद हुए रॉ (Raw) के एपिसोड के बाद पहली बार WWE टीवी पर नज़र आए हैं। उनका सैगमेंट शानदार रहा। रेंस ने द उसोज़ (The Usos) को उनसे माफी मांगने के लिए कहा।

Night of Champions के लिए रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन मैच का ऐलान हुआ। फैंस की इस सैगमेंट और मैच के ऐलान को लेकर प्रतिक्रियाएं आई। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस के सैगमेंट को लेकर फैंस के रिएक्शन के बारे में जानने वाले हैं।

WWE SmackDown में Roman Reigns के सैगमेंट को लेकर प्रतिक्रियाएं

Roman Reigns & Solo Sikoa will challenge Kevin Owens & Sami Zayn for tag team titles at #NightOfChampions. That's Shocking😱#SmackDown #RomanReigns #SoloSikoa #WWE https://t.co/pQ4B043SnT

(रोमन रेंस और सोलो सिकोआ Night of Champions में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को चैलेंज करने वाले हैं। यह चौंकाने वाली चीज़ है।)

That was a fantastic segment. Absolutely fantastic. Roman Reigns really is on another level. That was certainly a HUGE surprise to have Reigns and Solo Sikoa go for the Tag Titles at Night of Champions. #SmackDown

(यह काफी शानदार सैगमेंट था। रोमन रेंस अलग लेवल पर हैं। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को Night of Champions में टैग टीम टाइटल्स के लिए लड़ते हुए देखना काफी बड़ा सरप्राइज है।)

I'm saying this again "When roman Reigns shows up wwe is winning" #SmackDown https://t.co/CBkAmXMYZz

(मैं यह चीज़ फिर से बोलना चाहूंगा, 'जब रोमन रेंस आते हैं, WWE को फायदा होता है।')

I have no problem with Roman and Solo vs Ko and Sami, it's hard for them to find a challenger for Roman Reigns in 3 weeks anyway and also KO and Sami will retain #Smackdown

(मुझे रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन मैच से कोई दिक्कत नहीं है। WWE के लिए वैसे भी तीन हफ्ते में रोमन के लिए चैलेंजर ढूंढना मुश्किल रहता। मुझे लगता है कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अपने टाइटल्स को रिटेन रखेंगे।)

Roman Reigns is gonna have 4 titles soon ☝️#Smackdown twitter.com/WWE/status/165…

(रोमन रेंस के पास जल्द ही 4 टाइटल्स आने वाले हैं।)

Like I love Roman and his reign is kinda iconic but he does not need to win the tag titles #Smackdown

(मुझे रोमन रेंस पसंद हैं और उनका टाइटल रन शानदार रहा है लेकिन उन्हें टैग टीम टाइटल्स जीतने की जरूरत नहीं है।)

One thing about Roman Reigns...He's gonna terrorize your ass when you disappoint him. The Tribal Chief is the devil.😈#SmackDownhttps://t.co/Cn4JdCKGRX

(रोमन रेंस के बारे में एक चीज़ जरूर माननी पड़ेगी, जब आप उन्हें निराश करेंगे, तो वो आपको भयभीत कर देंगे।)

It's official, Roman Reigns & Solo Sikoa against Sami Zayn & Kevin Owens for Undisputed Tag Titles at Night of Champions 🔥🔥🔥Tribal Chief has dedicated the match to Wild Samoan Afa and Sika 👏👏👏The Usos and definitely costing Roman and Solo that match 👊👊👊#SmackDowntwitter.com/i/web/status/1… https://t.co/K9JWEe7Lgk

(यह चीज़ ऑफिशियल हो गई है, रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का Night of Champions 2023 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच होगा। ट्राइबल चीफ ने यह मैच अफा और सिका, द वाइल्ड समोअन्स को डेडिकेट किया है। द उसोज़ जरूर ही रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की इस मैच में हार का कारण बनने वाले हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment