WWE SmackDown के आगामी एपिसोड को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानिए शो में क्या होने वाला है?

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

SmackDown: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में साल 2023 के कई बेहतरीन मैच, इंटरव्यू और कुछ यादगार मोमेंट्स दिखाए गए थे। रेड ब्रांड शो में ही 29 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड का कुछ आईडिया मिल गया। Raw की तरह यहां भी कुछ जबरदस्त मोमेंट्स दिखाए जाएंगे।

हालिया Raw का एपिसोड में साल 2023 की सबसे अच्छी चीज़ों के बारे में बताया गया था। शो में कोडी रोड्स, बैकी लिंच जैसे कई टॉप स्टार्स के बैकस्टेज सैगमेंट और इंटरव्यू भी देखने को मिले। Raw के दौरान होस्ट जैकी रेडमंड ने ऐलान किया कि आगामी ब्लू ब्रांड शो में WrestleMania 39 में हुआ कोडी रोड्स vs रोमन रेंस का मैच दिखाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी साफ़ हो गया कि ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी इस साल के कई और बेहतरीन मोमेंट्स दिखाए जाएंगे। आगामी SmackDown से जुड़ा एक ग्राफिक भी सामने आया है।

ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड का पोस्टर
ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड का पोस्टर

आगामी SmackDown का एपिसोड जैकी रेडमंड के साथ कोरी ग्रेव्स भी होस्ट करेंगे। ऐलान करते हुए बताया गया,

"होस्ट जैकी रेडमंड के साथ कोरी ग्रेव्स साल 2023 के बेहतरीन मोमेंट्स और मैचों को फिर से एक बार सबके सामने लाएंगे। इसमें जॉन सीना, लोगन पॉल और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी नज़र आएंगे।"

WWE SmackDown स्टार Paul Heyman ने Roman Reigns से जुड़ा बड़ा दावा किया

पिछले तीन साल से लगातार रोमन रेंस वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। साल 2023 में भी रोमन के सामने कई बड़ी चुनौतियां सामने आई थी लेकिन ट्राइबल चीफ ने सभी को पीछे छोड़ते हुए WWE में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा था। हेड ऑफ द टेबल ने हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1200 दिन के आंकड़े को पार किया था।

Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में पॉल हेमन ने रोमन रेंस से जुड़ा रोचक दावा किया है। हेमन के अनुसार, अगले महीनों में भी कोई भी रोमन रेंस को नहीं हरा पाएगा। उन्होंने कहा,

"ट्राइबल चीफ के स्पेशल काउंसिल की हैसियत से, मैं भविष्यवाणी नहीं करता लेकिन कुछ दावे करता हूं। अगले 12 महीनों में कोई भी चैलेंजर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे महान चैंपियन को हरा नहीं पाएगा।"

SmackDown के स्पेशल New Year Revolution एपिसोड के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होने वाला है। मैच के विजेता को Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now