इस हफ्ते स्मैकडाउन में सैमी जेन और केविन ओवंस का मेन इवेंट मैच हुआ लेकिन फिर भी ब्लू ब्रांड को 2.505 मिलियन व्यूअर्स मिले। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन की रेंटिंग्स 2.509 मिलियन व्यूअर्स आंके गए थे। वहीं ब्लू ब्रांड में लिव मॉर्गन और विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का भी नॉन टाइटल मैच हुआ था। इसके अलवा रुसेव का सामना बॉबी रुड के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा।
स्मैकडाउन इस बार 10वें स्थान पर व्यूअरशिप के मुताबिक रहा। इससे आगे कर्स ऑफ ऑक आइलैंड, NBA ऑन टीएनटी, फिक्सर ऊपर, रैशल मैडो, हैनटी, टक्कर कार्लसन, द इनग्राहम एंगल, द स्टोरी एंड द फाइव थे। जबकि स्मैकडाउन डेमोग्राफिकल के हिसाब से 18-49 पर रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था।
अगर रॉ की रेंटिंग्स को देखा जाए तो रेड ब्रांड को 3.055 मिलियन व्यूअर्स मिले थे जबकि पिछले हफ्ते 3.395 मिलियन व्यूअर्स आए थे जो रॉयल रंबल के बाद एपिसोड हुआ था। जबकि उसी हफ्ते ब्लू ब्रांड को 22% का फायदा हुआ था। वहीं इस हफ्ते शो में सबसे ज्यादा रोमांचक पल तब देखने को मिला जब रैंडी ऑर्टन ने यूएस चैंपियनशिप मैच के बाद अचानक से एंट्री की और रुड,रुसेव और इंग्लिश को RKO मारा।
इसके अलवा डेनियल ब्रायन ने रेंटिंग्स के हिसाब से स्मैकडाउन के टॉप 10 सुपरस्टार्स की लिस्ट को जारी किया। इसमें पहले स्ठान पर एजे स्टाइल्स को जगह मिली। ब्रायन के मुताबिक स्मैकडाउन के टॉप 10 सुपरस्टार्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
10- टाय डिलिंजर, 9- रैंडी ऑर्टन, 8- बैंकी लिंच, 7- द उसोज, 6- द न्यू डे ,5- बॉबी रुड ,4- नेओमी, 3- शिंस्के नाकामुरा, 2- शार्लेट फ्लेयर, 1- एजे स्टाइल्स
चलिए आपको बताते है कि साल 2018 में ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप कैसी रही-
2 जनवरी: 2.720 मिलियन व्यूअर्स
9 जनवरी: 2.603 मिलियन व्यूअर्स
16 जनवरी : 2.602 मिलियन व्यूअर्स
23 जनवरी: 2.580 मिलियन व्यूअर्स
30 जनवरी: 2.509 मिलियन व्यूअर्स (रॉयल रंबल के बाद)
6 फरवरी: 2.505 मिलियन व्यूअर्स
फिलहाल, स्मैकडाउन अपने एपिसोड को बेहतर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता रहता है। अब रैसलमेनिया से पहले ब्लू ब्रांड का एक्सक्लूसिव पीपीवी फास्टलेन होगा जिसमें एजे स्टाइल्स अपना खिताब सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
Published 08 Feb 2018, 13:39 IST