इस हफ्ते SmackDown की टीवी रेटिंग्स कैसी थी?

इस हफ्ते WWE ने रॉ और स्मैकडाउन दोनों के लिए ही इतनी अच्छी कहानी लिखी थी जो आने वाले समय में हमेशा याद रखी जाएगी। रॉ की बात करें तो इस बार रॉ एतिहासिक थी। शायद ही रेटिंग्स और कहानी में स्मैकडाउन रॉ का मुक़ाबला कर सके, लेकिन लोगों को स्मैकडाउन भी इस बार काफी अच्छी लगी, वजह है एजे स्टाइल्स और जेम्स एल्सवर्थ की कहानी। लगातार दूसरे हफ्ते एजे स्टाइल्स की जेम्स से हार हुई, और किसी को यकीन नहीं हो रहा है की जेम्स ने सही में ये कारनामा कर दिया है। एजे स्टाइल्स भी इस वजह से काफी गुस्से में दिखे। इसके अलावा भी यहाँ कई कहानियाँ देखने को मिली, जिनमें ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की स्टोरी लोगों को काफी रोचक लग रही है। इतना सब कुछ होने के बाद क्या स्मैकडाउन की रेटिंग्स में इज़ाफा हुआ? इसका जवाब है नहीं, इस बार 2.405 मिल्यन लोगों ने स्मैकडाउन को टीवी पर देखा, जो पिछली बार से 1.8% कम है, पिछली बार 2.448 मिल्यन लोगों ने स्मैकडाउन को टीवी पर देखा था। कहा नहीं जा सकता है की इस गिरि हुई रेटिंग की वजह क्या है, पर एक बात का अंदाज़ा लग सकता है की लोगों को शायद एजे स्टाइल्स का बार-बार जेम्स एल्सवर्थ से हारना पसंद नहीं आ रहा है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है की WWE आगे इस कहानी को कैसे बढ़ाती है, लेकिन गिरती हुई टीवी रेटिंग्स की वजह से हम कह सकते हैं की WWE अब कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहेगी। अगले हफ्ते मेन इवैंट में एजे स्टाइसल का सामना डीन एम्ब्रोज़ से होना है, और ये कहानी स्मैकडाउन की रेटिंग्स को उठा सकती है, इस मैच में अगर डीन जीते तो उन्हे WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने का मौका मिलेगा। क्या जेम्स इस मैच में कोई अहम भूमिका निभाएंगे? ये तो अगले हफ्ते ही पता चलेगा।