इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला जिसमें न्यू ड ने द मिज, रुसेव और समोआ जो को मात देकर सभी को चौंका दिया था। समोआ जो की इस बड़ी बार पर ट्विटर पर फैंस ने गुस्सा भी निकला था। इस हफ्ते के रेटिंग्स में स्मैकडाउन को 2.6% का पिछले हफ्ते से मुकाबले नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड को 2.195 मिलियल व्यूअर्सल मिले थे जो साल 2018 की सबसे कम मानी गई थी। इससे पहले भी ब्लू ब्रांड के रेटिंग्स में गिरावट आई है। पिछले साल भी गिरती हुए व्यूअर्स को देखा गया था। इस हफ्ते स्मैकडाउन केबल नेटवर्क पर सातवें स्थान पर रही। उससे पहले हैनेटी, टकर कार्लसन, द इनग्राह्म एंजल, रैशेल मैडो, लास्ट वर्ड एंड द फाइव थे। 18-49 के डेमोग्राफिक पर स्मैकडाउन नंबर एक साथ पर रही थी। आपको बता दे कि स्मैकडाउन को जहां घाटा हुआ जबकि रेड ब्रांड में रोमन रेंस की वापसी के बाद बड़ा फायदा हुआ। रॉ ने इस हफ्ते 2.525 मिलियन व्यूअर्स हासिल किए जबकि उससे पहले रॉ को 2.494 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। इस हफ्ते कार्मेला ने शो की शुरुआत की लेकिन असुका ने उनके प्रोमो में दखल दिया जिसके बाद मैंडी रोज और सोन्या डेविल ने आके मैच के लिए चैलेंज किया और असुका ने हैंडीकैप मैच को जीत लिया। वहीं लाना और एडन इंग्लिश ने जिमी और नेओमी से टक्कर तो जरुर दी लेकिन जीत नहीं पाए। इसके अलावा शो का सबसे अच्छा मैच शार्लेट और बैकी लिंच के बीच में हुआ। दोस्तों की जंग को फैंस द्वारा पंसद किया गया, इस मैच को बैकी ने जीता जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। वहीं बिग कैस ने मनी इन द बैंक के लिए एक प्रोमो भी किया। वहीं मेन इवेंट में न्यू डे ती जीत हुआ। अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक से पहले स्मैकडाउन अपने आखिरी एपिसोड में क्या कमाल करती है।