SmackDown Viewership Revealed: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड शानदार था। कंपनी की USA नेटवर्क में वापसी देखने को मिली। शो को लेकर पहले से कुछ बड़े ऐलान किए गए थे। शुरूआत में ही कोडी रोड्स ने अपनी अनडिप्यूटेड WWE चैंपियनशिप सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड की। कोडी ने जबरदस्त स्टील केज मैच में अपने टाइटल को रिटेन किया। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी रिंग में एंट्री। हालांकि, अच्छे इवेंट के बावजूद कंपनी को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। SmackDown अब WWE का मुख्य शो बन गया है। ब्रांड में कई बड़े सुपरस्टार्स और चैंपियनशिप मौजूद हैं। Raw की तुलना में हमेशा ब्लू ब्रांड ने अच्छी रेटिंंग प्राप्त की है। SmackDown का पहले से ही व्यूअरशिप के मामले में दबदबा देखने को मिला है। इस बार सीजन प्रीमियर एपिसोड में फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिले। रोमन रेंस के साथ-साथ रैंडी ऑर्टन ने भी वापसी की। इसके अलावा कोडी रोड्स, नाया जैक्स, बेली और द ब्लडलाइन ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन की वापसी इस बार ज्यादा व्यूअर्स को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाई। WrestleNomics के अनुसार 13 सितंबर को हुए एपिसोड की व्यूअरशिप 1.723 मिलियन रही। जबकि इससे पहले ये आंकड़ा 1.770 मिलियन था। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी को बड़ा नुकसान USA नेटवर्क में आते ही हो गया है। View this post on Instagram Instagram PostWWE को अब आगे से व्यूअरशिप पर भी ध्यान देना होगा। बुकिंग और स्टोरीलाइन को ज्यादा मजबूत करना होगा। ये चीजें होंगी तभी कुछ बात बनेगी और कंपनी को फायदा होगा। हालांकि, SmackDown में मौजूदा समय में कुछ अच्छी कहानियां चल रही हैं। अगर इन पर और ज्यादा फोकस किया गया तो सफलता मिल सकती है। WWE SmackDown में हुआ बड़ा ऐलानSmackDown में हुए अनडिप्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के बाद ब्लडलाइन ने कोडी रोड्स के ऊपर अटैक किया था। कोडी को बचाने के लिए रोमन रेंस ने एंट्री की। हालांकि, रेंस और जेकब फाटू का ब्रॉल देखने को नहीं मिला। शो के अंत में ये पता चला कि Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी और रोमन का मुकाबला सोलो सिकोआ और फाटू के साथ होगा। बहुत कम लोगों को यकीन होगा लेकिन अब रेंस और रोड्स साथ काम करते हुए नज़र आएंगे।