इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो धमाकेदार रहा। रोमन रेंस ने आकर यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को चैलेंंज किया। गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच रेसलमेनिया के लिए मैच तय हो गया है। इसके अलावा जॉन सीना भी नजर आए। उन्होंने फीन्ड का चैलेंज स्वीकार किया। शो ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस का मुकाबला किंग कॉर्बिन के साथ हुआ। किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस के बीच पिछले कई महीनों से फ्यूड चल रही थी। ये मैच काफी अच्छा रहा। और इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल कर ली। यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसलाRoman Reigns defeats Baron Corbin in the post-#Smackdown dark match pic.twitter.com/ZKz7yZTyXL— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) February 29, 2020रेंस और कार्बिन की फाइट अब काफी लंबी हो गई है। सुपर शोडान में दोनों के बीच स्टील केज मैच हुआ था। हालांकि आगे आने वाले हफ्तों में अब इन दोनों की फाइट नहीं नजर आएगी। गोल्डबर्ग के साथ रोमन रेंस की फ्यूड अब शुरू हो गई है। वहीं सुपर शोडाउन के बाद हुए स्मैकडाउन की शुरुआत शानदार हुई। नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग और रोमन रेंस आमने-सामने आए। इसके अलावा साशा बैंक्स ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए अपना पहला मैच लड़ा। इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान भी किया गया। साथ ही में रेसलमेनिया के लिए जॉन सीना के मैच का ऐलान कर दिया गया। आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जबरदस्त धुनाई और एलिमिनेशन चैंबर में उन्हें अपने टाइटल को 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में डिफेंड करना होगा।अगले हफ्ते से स्मैकडाउऩ के एपिसोड में और मजा आऩे वाला है। क्योंकि रेसलमेनिया के लिए बड़े मैचों का ऐलान अब कर दिया गया है। अब इन्हें लेकर बिल्डअप होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।