Charlotte Flair: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को रेसलमेनिया ( WrestleMania) में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का सामना करना है। इस मुकाबले को लेकर SmackDown के बाद शार्लेट फ्लेयर ने बैकस्टेज इंटरव्यू में रिया रिप्ली की तारीफ की है।SmackDown में सोन्या डेविल के खिलाफ शार्लेट फ्लेयर ने अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में उन्होंने रिया रिप्ली की तारीफ की। उन्होंने कहा,"रिया रिप्ली! मैं खुश हूं कि आपने मुझे चुना है। मुझे आपके ऊपर पर गर्व है क्योंकि आपने Royal Rumble मैच जीता है। खासकर आप 30 स्टार्स में से एक हो, जो जीतकर आई हैं। मुझे लगता है कि हमारे बीच में कुछ चीज़ें रह गई थी और मैं ऐसा सोचती हूं कि शायद मैं आपके लिए किसी बुरे सपने जैसी हूं। "WWE@WWEFollowing her successful title defense against @SonyaDevilleWWE on #SmackDown, @MsCharlotteWWE turns her attention to @RheaRipley_WWE and their upcoming matchup on the Grandest Stage of Them All.1422239Following her successful title defense against @SonyaDevilleWWE on #SmackDown, @MsCharlotteWWE turns her attention to @RheaRipley_WWE and their upcoming matchup on the Grandest Stage of Them All. https://t.co/oC8peC7GyuWWE Royal Rumble 2023 में Rhea Ripley ने हासिल की थी जीतबता दें कि रिया रिप्ली ने विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में जीत हासिल की थी। जीतने के बाद उन्होंने टाइटल मैच के लिए शार्लेट फ्लेयर को चुना था। उनके इस ऐलान के बाद सभी की निगाह इस मैच पर टिक गई है। रिया रिप्ली ने अभी तक मेन रोस्टर में Raw विमेंस चैंपियंस जीती है। वो NXT में एक बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। ऐसे में उनके पास एक बार फिर से चैंपियन बनने का मौका है।फिलहाल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में इस स्टोरीलाइन को किस तरह से बुक करता है। फैंस को फ्यूचर में कई यादगार सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा फैंस को WrestleMania 39 में दोनों दिग्गजों के बीच एक दमदार मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि वो अपने इन-रिंग वर्क के लिए जानी जाती हैं।ऐसे में अगर WWE इन दोनों ही स्टार्स को अच्छे से बुक करता है ,तो शो में फैंस को फाइव स्टार मैच भी देखने को मिल सकता है। अभी रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर का कंफ्रंटेशन देखने को नहीं मिला है लेकिन अगले वाले एपिसोड्स में उनके बीच प्रोमो सैगमेंट में बहस देखने लायक रहेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।