WWE SmackDown के जबरदस्त एपिसोड और Roman Reigns के ग्रुप में बढ़ती दिक्कतों को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE
WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर किसने क्या कहा?

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड समाप्त हो गया है। रॉ (Raw) की तुलना में ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी ज्यादा बेहतर साबित हुआ। शो की शुरुआत जबरदस्त सिक्स मैन टैग टीम मैच के साथ हुई और मेन इवेंट भी काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। इस बीच ट्रिपल एच (Triple H) ने बहुत बड़ा ऐलान भी किया।

ड्राफ्ट का ऐलान हंटर द्वारा किया जा चुका है और हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इसमें रोमन रेंस की चैंपियनशिप को अलग किया जा सकता है। साथ ही SmackDown में हुए एक टैग टीम मैच के बाद रिया रिप्ली vs जे़लिना वेगा मैच कराने की मांग भी की जा रही है।

इसके अलावा ब्लू ब्रांड में WWE ने ब्लडलाइन में दिक्कतों की तरफ भी इशारा किया है और वो समय ज्यादा दूर नहीं लग रहा जब जे उसो आखिरकार रोमन रेंस को धोखा दे दे। इन सब चीज़ों को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिला है।

WWE SmackDown के जबरदस्त एपिसोड को लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली?

(WWE Draft में मुझे लग रहा है कि Raw ब्रांड के लिए नए वर्ल्ड टाइटल को इंट्रोड्यूस किया जाएगा और रोमन रेंस को सबसे पहले SmackDown में चुना जाएगा।)

This WWE draft, I am sensing a new world title being introduced for the RAW brand. Roman will be drafted #1 to SmackDown.

(जे उसो-रोमन रेंस की कहानी को खत्म करना चाहिए)

(WWE धीरे-धीरे इस तरफ इशारा कर रही है कि ब्लडलाइन को जे उसो धोखा देंगे और मुझे यह पसंद आ रहा है। उनका टर्न SmackDown के किसी एपिसोड में देखने को नहीं मिलेगा। आपको इसके लिए पेशंस रखना होगा।)

WWE are slowly building Jey's turn on the Bloodline & I love it. His turn isn't something you do on a regular Smackdown. It's something you have to be patient for. Something that needs to be done somewhere much bigger. #Bloodline #SmackDown twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/giN7HD7BOH

(Backlash में रिया रिप्ली vs जे़लिवा वेगा मैच को बुक करना चाहिए)

rhea v zelina at backlash, book it! #SmackDown https://t.co/BypvW5fRvw

(यह स्टोरीलाइन काफी ज्यादा बेहतरीन है। एक समय तो मुझे ऐसा लग कि जे उसो अपने भाई सोलो के खिलाफ जाने वाले हैं।)

This storyline is just simply GOATED they hooked me for a sec on Jey standing up to Solo lol #SmackDown https://t.co/gh5yKespzZ

(सोलो सिकोआ ने केविन ओवेंस के ऊपर अटैक किया और सैमी द्वारा बात करने के बाद जे उसो यह सब देख रहे हैं। जे उसो के पीछे पॉल हेमन टाइबल चीफ से बात कर रहे हैं)

solo attacked kevin, jey watching on after sami told him it doesn’t have to be this way, and PAUL behind jey on the phone with the tribal chief… THE LAYERS #smackdown https://t.co/WARqz1snjU

(इस बात की क्या उम्मीद है कि Draft में टाइटल्स को अलग करते हुए नई बेल्ट्स को इंट्रोड्यूस किया जाए?)

What are the odds that they split the titles and introduce the new belts at the WWE Draft? #SmackDown https://t.co/n2P5z71iLH
#SmackDown The 2nd half of the show GREATLY improved. I am interested in this Sami and Jey story because I feel like itll be a slow decimation of the Bloodline with each member slowly leaving Roman until Mania 40 when Cody beats Roman w/ NO help this time.Storytelling!

(मुझे ब्लडलाइन के टूटने का बेसब्री से इंतजार है। उनके सभी मैचों में इंटरफेयरेंस देखने को मिल रही है और यह काफी खराब चीज़ है। मुझे पता है वो हील हैं, लेकिन उन्हें क्लीन तरीके से जीतने की जरुरत है।)

I can’t wait for the bloodline split. All there matches have to involve interference and it’s really starting to annoy me. Yeah I know they’re heels but just let them win more cleanly. twitter.com/wwe/status/164…

(SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली vs ज़ेलिना वेगा का मुकाबला कौन-कौन देखना चाहता है?)

Who wants to see Rhea Ripley vs Zelina Vega for The Smackdown Women’s Championship say I!?👀🔥😈 #SmackDown https://t.co/QvyXcolkvD

(रिया रिप्ली vs जे़लिना वेगा मैच Backlash में होना चाहिए। विमेंस डिवीजन में नए स्टार्स बिल्ड करने की जरुरत है। ज़ेलिना काफी अच्छी हैं और उन्हें इस मौके की जरुरत है।)

Rhea Ripley vs. Zelina Vega at Backlash. Start building new stars in the women's division #SmackDown Zelina is great and needs that opportunity.

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment