WWE SmackDown में होने जा रहे फेटल 5 वे मैच में किया गया बड़ा बदलाव, पूर्व चैंपियन ने मुकाबले में दिग्गज को किया रिप्लेस

WWE SmackDown में इस हफ्ते फेटल 5 वे मैच होगा
WWE SmackDown में इस हफ्ते फेटल 5 वे मैच होगा

WWE: WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में होने जा रहे फेटल 5 वे आईसी चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) की जगह उनके टैग टीम पार्टनर जेवियर वुड्स (Xavier Woods) को शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा इस मैच में ड्रू मैकइंटायर, एलए नाइट, कैरियन क्रॉस और शेमस हिस्सा लेने जा रहे हैं। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में इन सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल के बाद इस मैच को ऑफिशियल किया गया था।

इस मैच के विजेता को WrestleMania 39 में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। कोफी किंग्सटन को इस मैच से इसलिए बाहर किया गया क्योंकि वो पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुए सैगमेंट के दौरान चोटिल हो गए थे। अब जेवियर वुड्स को इस मैच में उनकी जगह मौका दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने कोफी किंग्सटन की इंजरी का ऐलान नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंफर्म हो चुका है कि कोफी के दाएं पैर में चोट लगी है।

WWE SmackDown सुपरस्टार जेवियर वुड्स ने फेटल 5 वे मैच में कोफी किंग्सटन की जगह लेने के बाद दी प्रतिक्रिया

बता दें, इस हफ्ते SmackDown में जेवियर वुड्स को साल 2015 के बाद पहली बार सिंगल्स टाइटल मैच में जगह बनाने का मौका मिलने वाला है। इस मैच में शामिल होने को लेकर जेवियर वुड्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है। WWE द्वारा फेटल 5 वे मैच में बदलाव किए जाने के बाद जेवियर वुड्स ने अपने ट्वीट में लिखा-

"अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान मुझे आज तक सिंगल्स टाइटल मैच लड़ने का मौका नहीं मिला। मैंने लोगों को तब हराया जब वो वर्ल्ड और यूनिवर्सल चैंपियनशिप होल्ड कर रहे थे। मैंने King of the Ring जीता लेकिन फिर भी सिंगल्स टाइटल मैच नहीं मिला। कल मैं सिंगल्स टाइटल मैच में जगह बनाने की कोशिश करूंगा।"

बता दें, जेवियर वुड्स को WWE में सिंगल्स टाइटल मैच नहीं मिलने की बात गलत है और उन्हें साल 2015 में जॉन सीना के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। जल्द ही, जेवियर वुड्स ने एक और ट्वीट करते हुए अपनी यह भूल स्वीकार कर ली थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links