WWE सुपरस्टार जाया ली (Xia Li) को स्मैकडाउन (Smackdown) में बुला तो लिया गया था, लेकिन काफी समय से उन्हें कोई ऑफिशियल मैच लड़ने का मौका नहीं दिया गया था। हालांकि, Smackdown के हालिया एपिसोड में इस चीज में बदलाव देखने को मिला और उन्होंने दिग्गज सुपरस्टार नटालिया (Natalya) को हराते हुए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया है।आलिया और रिज हॉलैंड के साथ ली ब्लू ब्रांड में आने वाली नए चेहरों में शामिल थीं। अन्य दो सुपरस्टार्स को मैच लड़ने का मौका मिल गया था, लेकिन ली के डेब्यू को कई महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। आलिया के साथ चल रहे नटालिया के एंगल में कई बार ली के आने के संकेत मिले थे। रिंग में अपनी छाप छोड़ने के बाद ली अब विमेंस डिवीजन की एक सक्रिय सदस्य हो गई हैं। फिलहाल उनका Wrestlemania में हिस्सा लेना साफ नहीं हो सका है।क्या जाया ली ले सकेंगी WWE SmackDown में पहली जीत का फायदा?WWE@WWE.@NatbyNature gives @XiaWWE a strong welcome to #SmackDown!07:24 AM · Feb 26, 2022796197.@NatbyNature gives @XiaWWE a strong welcome to #SmackDown! https://t.co/ZgS2CA2tGaली जब शुरुआत में आई थीं तो उन्हें बैकस्टेज सैगमेंट में इस्तेमाल किया जाता था। अब जब उन्होंने अपना रिंग डेब्यू कर लिया है तो उनकी क्षमता देखना आसान हो गया है। NXT में उन्होंने कोई टाइटल नहीं जीता था, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। ली ने रिंग में डेब्यू करने के लिए काफी लंबा इंतजार किया और इस बीच कंपनी में कई बदलाव देखने को मिले। रोंडा राउजी समेत कुछ सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी हुई तो वहीं ली को चोटों का भी सामना करना पड़ा था।उन्हें रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर या फिर किसी अन्य टॉप सुपरस्टार के खिलाफ टाइटल का मौका हासिल करने के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि, टैग टीम डिवीजन में उनके लिए मौके हो सकते हैं। वह किसी भी सुपरस्टार के साथ टैग टीम का हिस्सा बन सकती हैं और टैग टीम टाइटल के लिए दावेदारी पेश कर सकती हैं।जाया ली से जिस तरह के डेब्यू की उम्मीद थी उन्होंने वैसा ही किया है और जबरदस्त जीत के साथ उन्होंने अपने मेन रोस्टर की धमाकेदार शुरुआत भी की है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में किस सुपरस्टार के खिलाफ फिउड में नजर आती हैं।