सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए कोई भी इंसान अपने चहेते सेलेब्रिटी, दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़ा रह सकता है। आप दुनिया की एक बहुत बड़ी आबादी सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल करती है, जिनमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट बेहद लोकप्रिय हैं। WWE सुपरस्टार्स साल के ज्यादातर समय एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करते रहते हैं। ऐसे में उनके पास फैंस से मिलने और बातें करने का समय नहीं होता है। कंपनी के ज्यादातर सुपरस्टार सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर फैंस से जुड़े रहते हैं और अपनी रोजाना की एक्टिविटी से फैंस को अवगत भी कराते हैं। हम भी इसी दिशा में एक छोटी सी कोशिश कर रहे हैं, ताकि रैसलिंग फैंस जान सकें कि उनके फेवरेट रैसलर्स सोशल मीडिया पर किस तरह एक्टिव हैं।
(मुझे और ब्रॉक लैसनर को स्टीवसन ब्रदर्स से मिलकर काफी अच्छा लगा)
(मुझे कम समझने की गलती तुम पर भारी पड़ सकती है)
(अगर फैंस गोल्डस्ट और मैंडी रोज़ की जोड़ी एक फिर से साथ देखना चाहती है, तो आपको अपनी आवाज़ बुलंद करनी पड़ेगी)
(स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच तुम भले ही कुछ कर लो, हमें सपोर्ट करने के लिए 'छोटी रोंडा' मौजूद रहेगी)
(जब मुझे WWE से निकाल दिया गया था, उस दौरान 2010 में मुनेनोरी सावा के खिलाफ हुए मैच की हाइलाइट्स)
(मुझे रैसलिंग इवेंट्स में बुक करने के लिए इस आईडी पर ईमेल करें)
(अगले हफ्ते WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच होगा)