एक फैन ने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर (सूत्र Wrestling Inc) ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें WWE ने पहले ही कर्ट एंगल द्वारा किए जाने वाले खुलासे को बता दिया था। आज हुई रॉ में कर्ट एंगल ने पिछले कुछ समय से चले आ रहे राज से पर्दा उठाया और बताया कि पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन और अमेरिकन एल्फा के पूर्व सदस्य जेसन जॉर्डन उनके नाजायज औलाद हैं।
इसके बाद WWE नेटवर्क ने रॉ के बाद जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के अलावा जेसन जॉर्डन का इंटरव्यू किया, जहाँ उन्होंने 10 मिनट तक रैने यंग से अपने केफेब रिश्ते के बारे में बात की और कैसे जॉर्डन को पता चला कि कर्ट एंगल उनके पिता हैं। एक फैन ने एक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें WWE ने रॉ से शुरू होने से पहले ही एरीना में अपने टाइटरन पर अमेरिकन एल्फा का नाम दिख रहा था, जिसका खुलासा बाद में कर्ट एंगल ने किया था। कई फैंस को लगता है कि गैबल ही कर्ट एंगल के बच्चे होंगे नाकि जेसन जॉर्डन। WWE ने इस बात का खुलासा काफी पहले ही कर दिया था। हालांकि फैंस को यह बात ज्यादा अच्छी नहीं लगी और वो फोटो यह साफ़ तौर पर दिखाती भी है। जेसन जॉर्डन को इस कहानी से काफी फायदा होने वाला है और कई फैंस को लगता है कि उन्हें फ्यूचर में काफी बड़ा पुश मिल सकता है। इस बात में किसी को भी शक नहीं है कि जेसन जॉर्डन और चैड गेबल में टॉप स्टार्स बनने की सारी काबिलियत मौजूद हैं।
जॉर्डन को गैबल के ऊपर तवज्जों इसलिए भी दी गई, क्योंकि उनका लुक काफी बेहतर है और वो अब बड़े सुपरस्टार बनने की राह पर चल सकते हैं। अगर उन्हें प्रोमिनेंट स्टोरीलाइन में डाला जाता है, तो कंपनी के पास उनके लिए जरूर कोई बड़ा प्लान होगा। जेसन जॉर्डन का सिंगल करियर अगले हफ्ते शुरू होगा और देखना दिलचस्प होगा कि चैड गैबल को स्मैकडाउन लाइव में किस तरह इस्तेमाल किया जाता है।